हरियाणा में चुनावी हलचल जोरों पर है। आज से महज 3 दिन बाद में हरियाणा में विधानसभा के चुनाव होने वाले है। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी का पूरा फोकस हरियाणा के चुनाव पर है। हरियाणा के सोनीपत से कांग्रेस नेताओं के झगड़े की खबरे सामने आ रही है। वही राहुल गाँधी ने आख़िरकार इस पर चुप्पी तोड़ी है। उनका मानना है कि जंगल में कई शेर रहते है वह अक्सर में भिड़ते रहते है लेकिन मैं फिर से सबको एक साथ कर देता हूँ।
राहुल गांधी ने दिया जवाब
राहुल गांधी ने हरियाणा में आज विजय संकल्प यात्रा की। इस दौरान जब राहुल गांधी से कांग्रेस नेताओं के बीच टकराव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया। राहुल गांधी ने टकराव की खबरों पर हामी भरते हुए कहा कि जंगल में तो एक शेर होता है लेकिन कांग्रेस के पास तो कई शेर हैं। इनके सामने कोई नहीं टिक सकता है। कभी-कभी हमारे शेर आपस में भिड़ जाते हैं, लेकिन मैं सबको एक कर देता हूं।
कोंग्रेसी नेताओं के बीच टकराव
आपको बता दे, कोंग्रेसी नेताओं में टकराव का जिक्र पिछले कुछ दिनों से सामने आ रहा है। वही सांसद कुमारी सैलजा ने बगावत के तार छेद दिए है वही कुमारी सैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के रिश्ते बिगड़ते दिख रहे है। वही कुमारी सैलजा जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकती है उन्होंने कांग्रेस के प्रचार से भी किनारा कर लिया है लेकिन राहुल गांधी ने हाथ से जाती बाजी को फिर से जीत ली है।
राहुल गाँधी ने दिया साथ
पिछले कुछ दिनों से हरियाणा में राहुल गाँधी ने कुमारी सैलजा और भूपेंद्र का हाथ मिलवाया है। इसी के साथ में राहुल गाँधी ने कांग्रेस में एकजुटता का संदेश दिया है वही कुमारी सैलजा का खेला है कि हम सब साथ मिलकर भी काम कर रहे है। हम कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे है।