थायराइड एक गंभीर बीमारी है। इसके लक्षण काफी अलग अलग हो सकते है। यह बीमारी महिलाओं को काफी ज्यादा प्रभावित करती है वही थायराइड से पीड़ित लोगों के शरीर में हार्मोनल इंबैलेंस तेजी से होता है इसके साथ ही इससे कई तरह के चेंजेज देखने को मिलते हैं। आपकी आँखे भी थायराइड होने के संकेत देती हैं। यदि आप भी जल्द से जल्द इस समस्या से राहत पाना चाहते हैं तो आखों के जरिए मिलने वाले संकेत से तुरंत अलर्ट हो जाए।
आंखें खोलेंगी थायराइड का राज
सूखापन
आँखों ड्राई और आंखों में किरकिरापन महसूस होना थायराइड का एक संकेत है। इसमें आपको लगेगा कि आपकी आंखों में रेत जैसा कुछ घुल रहा है।
उभरी आंखें
यदि आँखे उभरी हुई और बाहर बहार दिख रही हैं तो इस लक्षण बिलकुल भी नजरअंदाज न करे। यह एक प्रकार का संकेत हैं कि आके शरीर में थायराइ़ड ग्लैंड बन रहे हैं वही कई बार लोगों को ऐसा लगता हैं कि उनकी आँखे सॉकेट से बाहर निकल आएंगी।
सूजी और फूली हुई पलकें
यह लक्षण आंखों की ऊपर की पलकों पर दिखाई देता है जिसमें पलकों में सूजन और फूला-फूला महसूस होता है। इसमें आपको अपनी आंखें लाल भी नजर आती हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि थायराइड ग्लैंड के चलते आंखों की नसों में खिंचाव आ जाता है।
आंसू से भरी आंखें
यदि आँखों में आंसू आते रहते हैं तो आपको थायराइड टेस्ट करवाने की करवाने की जरूरत हैं क्योंकि यह भी एक शुरुआती संकेत है, जिसे इग्नोर करना सही नहीं है।
आंखों की रोशनी पर प्रभाव
हाइ पर थाइरायडिजम में आंखों की रोशनी कम होने की पूरी-पूरी संभावनाएं होती हैं। अंधापन होना, कम दिखना, अंधेरे में बिल्कुल न दिखना थायराइड का संकेत हो सकता है।
थायराइड से बचाव के उपाय
स्वस्थ आहार खाएं।
चीनी का सेवन कम करें।
वजन नियंत्रित करें।
स्मोकिंग और शराब पीने से बचें।
स्ट्रेस और तनाव को कम करें।