Himachal News: सांसद मोबाइल सेवा के पांच साल पूरे होने के मद्देनजर बिलासपुर जिला में दो दिवसीय निशुल्क विशाल नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है
जिसके पहले दिन झंडूता विधानसभा क्षेत्र की जनता को इस शिविर का लाभ मिले इसके लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया.
आंखों का निशुल्क चेकअप करवाने के बाद निशुल्क ही चश्मा प्राप्त भी किया
वहीं इस शिविर में स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और अपने आंखों का निशुल्क चेकअप करवाने के बाद निशुल्क ही चश्मा प्राप्त भी किया. वहीं इस जांच शिविर का शुभारंभ केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री व हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने किया. वहीं शिविर के दौरान अनुराग ठाकुर ने लोगों का हालचाल भी जाना. वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि निशुल्क विशाल नेत्र जांच शिविर का आयोजन केवल उनके द्वारा ही हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता को लाभान्वित करने के लिये किया गया है
हमीरपुर व ऊना के करीब 10 हजार लोगों का निशुल्क नेत्र जांच किया गया
जिसमें हमीरपुर व ऊना के करीब 10 हजार लोगों का निशुल्क नेत्र जांच किया गया है और बिलासपुर जिला के हजारों लोग भी इस शिविर का लाभ प्राप्त करेंगे. साथ ही उन्होंने किरतपुर से मनाली फोरलेन मार्ग का उद्घाटन 30 जून के बाद कभी भी होना तय बताया है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित है.
अनुराग ठाकुर ने कहा की पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में सबसे ज्यादा कर्जा हुआ है
वहीं हिमाचल प्रदेश उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा प्रदेश की बदहाली व पूर्व भाजपा सरकार द्वारा लिए गए कर्जे को लेकर एक माह में स्वेत पत्र लाने के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा की पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में सबसे ज्यादा कर्जा हुआ है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि वर्तमान सरकार में बैठे अनुभवी मंत्री व नेता सत्तासीन है और वो प्रदेश को कर्जे से बाहर निकालेंगे और केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए दिया जाने वाले हजारों करोड़ों रुपये का बजट भी तय समय पर खर्च कर प्रदेश का विकास करने में बिना किसी राजनीति के अपनी भूमिका अदा करेंगे.
see more..Himachal News: प्रधानमंत्री के नौ साल का कार्यकाल भारत के विकास स्वर्णिम काल