website average bounce rate

Upcoming IPO: तैयार रखें 15 हजार रुपये, फ‍िर से आ रहा कमाई का मौका

Upcoming IPO

Upcoming IPO: शेयर मार्केटिंग पैसों का एक कुआं है जिसको इस कुएं से पैसा निकालना आ जाता है वह करोड़पति बन जाता है. शेयर मार्केट से लोगों ने बहुत पैसे कमाए हैं. दोस्तों शेयर मार्केट में निवेश करने के बहुत से तरीके हैं लेकिन आज हम आपको IPO के बारे में बताएंगे आईपीओ में निवेश करके कुछ निवेशक मोटा मुनाफा कमा ते हैं और कई बार तो लोग आईपीओ से करोड़पति भी बन जाते हैं. आज हम आपको आने वाले समय में कुछ कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं उनके बारे में बताएंगे.

Upcoming IPO

Upcoming IPO: कीस्टोन रियल्टर्स

दोस्तों रुस्तमजी ग्रुप की कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स ने आईपीओ के जरिये 635 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्‍य रखा है. एंकर निवेशक शेयरों के लिए 11 नवंबर को बोली लगा सकेंगे. यह इश्‍यू 14 से 16 नवंबर तक खुला रहेगा. कंपनी के शेयर दोनों बाजारों बीएसई और एनएसई दोनों पर ल‍िस्‍टेड होंगे.

Upcoming IPO: आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज

दोस्तों आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज ने आईपीओ की पेशकश से पहले एंकर निवेशकों से 658 करोड़ रुपये जुटाए है. विशेष प्रकार के समुद्री रसायन बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ खुल गया है, यह IPO 11 नवंबर को बंद होगा. कंपनी ने 407 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से एंकर निवेशकों को 1,61,67,991 शेयर आवंटित किये है.

Upcoming IPO: एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड

दोस्तों आपको बता दें कि गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड ने आईपीओ के जरिये 1,600 करोड़ जुटाने की पेशकश की है और इसके लिए सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कर द‍िए हैं. डीआरएचपी के अनुसार इस आईपीओ के तहत एसबीएफसी की तरफ से 750 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाने के साथ ही 850 करोड़ की बिक्री पेशकश (OFS) लाई जाएगी.

Upcoming IPO

Upcoming IPO: सुला विनयार्ड्स

दोस्तों शराब बनाने वाली कंपनी सुला विनयार्ड्स (Sula Vineyards) का आईपीओ (IPO) भी कुछ ही दिनों में आने वाला है. कंपनी के आईपीओ को SEBI की तरफ से मंजूरी म‍िल चुकी है. कंपनी ने इस साल जुलाई में ही पब्लिक इश्यू (IPO) के लिए ड्राफ्ट जमा क‍िया था. वहीं आपको बता दे की यह IPO पूरी तरह से बिक्री पेशकश (OFS) होगा.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *