नाहन कुम्हारहट्टी नेशनल हाईवे पर रोहर के पास चीड़ के पेड़ गिरे…
नाहन- कुम्हारहट्टी नेशनल हाईवे पर रोहर के पास चीड़ के तीन पेड़ गिर जाने से रास्ता अवरुद्ध हो गया है जिसके कारण यात्री सड़क में फंसे हैं और यात्रि खुद ही सड़क में जुगाड़ कर रास्ता बना रहे हैं। यह फंसे यात्रियों में जगदीश राम कुमार बृजेश ने बताया कि वे शिमला जा रहे हैं लेकिन यहां पर एनएच विभाग का कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं है और ना यहां पर पेड़ को हटाने के लिए कोई प्रयास किया जा रहा है यहां पर वाहन फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि वे एक जगह तो पत्थर लगा कर पेड़ के ऊपर से निकल गए। लेकिन आगे भी यही स्थिति बनी हुई है।
