ITBP Recruitment 2022 : भारतीय सेना में नौकरी पाना हर युवा का सपना होता है और वही युवा सेना में भर्ती होने के लिए जी तोड़ मेहनत भी करता हैं उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है.भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) की तरफ से हेड कांस्टेबल (ड्रेसर वेटरनरी) के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इसकी जानकारी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए दी है. जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं वह भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ITBP Recruitment 2022 : पदों की संख्या
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए इस भर्ती के बारे में जानकारी दी है ITBP बताया है की कुल 40 पदों पर भर्ती होनी है जिसमें से 34 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए और बाकी बचे 6 पद महिला अभ्यर्थियों के लिऐ आरक्षित हैं।

ITBP Recruitment 2022 : आवेदन की तारीख और आवेदन अंतिम तिथि
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने अपने आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी मिली है की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरु होने की तारीख 19 अक्टूबर 2022 तय की गई है वहीं इस भर्ती अभ्यर्थियों ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 नवंबर 2022 तय की गई हैं जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं वह समय रहते भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ITBP Recruitment 2022 : शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है वही इसके अलावा अभ्यर्थियों ने पैरा वेटरनरी कोर्स या फिर 1 साल का वेटरनरी थेरेपेटिक में डिप्लोमा प्राप्त किया होना जरूरी है।








20 Responses
Melissa Lynch
Lysha Austgarden
Crescencia Snellings
ManClub không chỉ đơn thuần là một cổng game mà còn là một hệ sinh thái giải trí trọn vẹn, nơi người chơi có thể tìm thấy những trò chơi yêu thích và kết nối với cộng đồng game thủ rộng lớn