Pathan Movie News : हाल में ही निकले हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ ने जैसे भारत में अपना जादू बिखेर दिया हो.इधर बॉलीवुड फिल्मों में ‘सर्कस’ इतना ज्यादा कुछ कमाल दिखा नहीं पायी और सीट फुल न होने के कारण कितने शोज तो कैंसिल ही कर देने पड़े.बॉलीवुड फिल्मों की लगातार ऐसी दुर्दशा को देखते हुए अब सबकी नज़रे ‘पठान’ मूवी पर टिक्की हैं.एक तो शाहरुख़ खान को लोग इतना पसंद करते हैं, दूसरा चार साल के बाद शाहरुख़ बॉलीवुड में दुबारा फिल्म बना रहे हैं.फैंस एक अच्छी स्टोरी का इंतज़ार कर रहे हैं.

‘पठान’ फिल्म की कामयाबी के लिए जरुरी बातें-
-ट्रेलर दमदार और सस्पेंस भरी होनी चाहिए.
-फिल्म देखने के बाद फिल्म की कहानी ऐसी होनी चाहिए की फिल्म याद रहे.
-मूवी का स्क्रिप्ट तथा डायलॉग निभाएगी अहम् भूमिका.
-फिल्म का कांसेप्ट कुछ नया होना चाहिए.
अगर ‘पठान’ फिल्म सफलता को चुना चाहती हैं तो इस फिल्म के निर्देशक को हर क्षेत्र में काफी मेहनत करनी पड़ेगी चाहे वह कंटेंट हो या एक्शन या फिर फिल्म में कहे गए डायलॉग,सर्कस की नाकामयाबी को देखते हुए ‘पठान’ के सफलता के लिए जरुरी हैं उसके स्टोरी का अच्छा होना.चलिए देखते हैं की ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर क्या रंग लेकर आती हैं.
फिल्म का प्रकार | बॉलीवुड मूवी |
मुख्य पात्र | दीपिका तथा शाहरुख खान |
रिलीज़ की तारीख | 25 जनवरी 2023 |
ट्रेलर की तारीख | अपडेट किया जायेगा |
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/

25 Responses
classical music
cialis free trial canada: TadalAccess – cialis manufacturer coupon free trial