Pawan Khera : आपको बता दे की बीजेपी द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर दिल्ली पुलिस ने असम पुलिस से बात की.इधर असम पुलिस के कहने पर पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतारा गया हैं.कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने की खबर है। कांग्रेस पार्टी ने दावा किया कि असम पुलिस ने खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई हैं. बताया जा रहा है कि असम के दीमा हसाओ जिले में खेड़ा पर दर्ज एक मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया हैं. इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया था पवन खेड़ा को इंडिगो के विमान में नहीं चढ़ने दिया गया हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले ही खेड़ा ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दियाथा। उनके बयान पर बीजेपी ने बड़ा हमला बोला था. खेड़ा पर यूपी में इस मामले में एक केस भी दर्ज कर लिया गया है.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ हुआ केस दर्ज –
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि न तो पुलिस के पास खेड़ा को गिरफ्तार करने के लिए प्रोडक्शन वारंट है, न ही मजिस्ट्रेट का आदेश. ये पुलिस गैरकानूनी नाजायज गिरफ्तारी करना चाहती हैं. उधर, असम पुलिस के आईजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार भुइयां ने बताया कि असम पुलिस का एक दल पवन खेड़ा को रिमांड में लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गया है. गौरतलब है कि दीमा हशाओ जिले के हफलोंग पुलिस स्टेशन में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ एक केस दर्ज हैं.
श्रीनेत ने बीजेपी की तरफ किया इशारा –
श्रीनेत ने कहा कि सवाल ये है कि किस धारा के तहत उनको रोका जा रहा है. उन्होंने ऐसा क्या किया है जो आप उन्हें कॉमन नागरिक की तरह उनको उड़ने नहीं दे सकते हैं. आप हमारे महाधिवेशन से इतने बौखलाए हुए हैं कि पहले वहां ईडी भेजते हैं, अब ये कर रहे हैं और सबसे बड़ी बात है कि उन्होंने कुछ गलत किया है तो कार्रवाई करिए ये लुकाछिपी खेलने का काम क्या है. नूरा-कुश्ती क्यों खेली जा रही है. सिर्फ और सिर्फ तानाशाह बौखलाया हुआ है और इस तरह के काम कर रहा है. उसका एक सबूत है. विमान तब तक नहीं उड़ेगी जब तक हम सब लोग पवन खेड़ा के साथ इस फ्लाइट में बैठ नहीं जाते.
जयराम रमेश का केंद्र पर हमला –
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पहले ED ने रायपुर में छापामारी की, अब पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस द्वारा रायपुर के जहाज से उतारा गया हैं. तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही हैं. मोदी सरकार हमारे राष्ट्रीय महाअधिवेशन को बाधित करना चाहती हैं. हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/
Read More..BBC Delhi Office Raid : BBC ऑफिस पर पड़ी आईटी डिपार्टमेंट की रेड…








30 Responses
Android system allows you to take screenshots without any other software. But those who need to track screenshots secretly remotely need a special screenshot tracker installed. https://www.xtmove.com/how-to-get-and-track-screenshots-of-android-phone-remotely/
What is the illuminati
The Illuminati brotherhood is an elite organisation of world leaders, business authorities, innovators, artists, and other influential members of this planet. Our coalition unites influencers of all political, religious, and geographical backgrounds to further the prosperity of the human species as a whole.
How To Join-The Illuminati
What is the illuminati
illuminati benefits
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://accounts.binance.com/en-IN/register?ref=UM6SMJM3
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.