केंद्रीय ग्रह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पीएम किसान सम्मान निधि के 6 साल पूरे होने पर कई योजनाओ के आँकड़े जारी किए है। उन्होंने कहा की पीएम मोदी बीज से लेकर बाजार तक किसानों के साथ आँकड़े खड़े किए है। कृषि विकास के लिए केंद्र सरकार जमीनी स्तर पर काम कर रही है। बीज विकास, फसल बीमा, सॉइल हेल्थ कार्ड के लाभर्थियो का डाटा भी शेयर किया है।
केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मोदी सरकार की ओर से किसान कल्याण की दिशा में कई योजनाओ की शुरुआत की है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना करोड़ो छोटे और सीमान्त किसानों के लिए वरदान साबित हुई है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत बीते 6 वर्षो में 3.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि सीधे किसानों के खातों में पहुंची है, जिससे उनके आर्थिक सशक्तीकरण के साथ-साथ कृषि में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिल रहा है।
एमएसपी, फसल बीमा और सॉइल हेल्थ कार्ड
प्रधानमंत्री मोदी बीज से बाजार तक किसानों के साथ खड़े है, वही पिछले 10 सालों में 20 लाख करोड़ रूपये से अधिक राशि देकर किसानों MSP पर गेहूं, धान, कपास, दलहन और तिलहन फसलों की खरीद की गई है। वही साल 2016 से 2023 तक किसानों को फसल बीमा के रूप में 1.72 लाख करोड़ दिए गए हैं, इसके साथ ही देशभर में करीब 25 करोड़ सॉइल हेल्थ कार्ड किसानों के लिए बनाए है।
उन्नत किस्म के बीजों की संख्या और दूध उत्पादन
किसानों को खाद सब्सिडी 12 लाख करोड़ रुपये कर दी है। इससे किसानों को सही समय और किफायती दामों पर खाद की उपलब्धता पक्की हुई है। उन्होंने कहा कि अधिक पैदावार वाले बीज की विकिसत किस्मों की संख्या 1390 से बढ़कर 2900 पहुंच गई है। इसके अलावा वैश्विक दूध उत्पादन में करीब 25 फीसदी हमारा योगदान पहुंच गया है।
योजनाओं से जुड़े हुए आँकड़े
कृषि विकास योजना के तहत 15 लाख हेक्टेयर में ऑर्गेनिक और नेचुरल फार्मिंग से 25 लाख किसानों को लाभ पहुँचाना।
मुंहपका और खुरपका रोग के खिलाफ 100 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण से पशुधन सुरक्षित रहा।
कृषि बजट 2014 के 22 हजार करोड़ रूपये से लगभग 5 गुना बढ़कर इस साल बज 1.27 लाख करोड़ रुपये हुआ।
ई-नाम प्लेटफॉर्म से 1400+ कृषि मंडियां जुड़ीं, 4 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ।।
ड्रॉप मोर क्रॉप- माइक्रो इरिगेशन कवरेज 42 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 100 लाख हेक्टेयर हुआ।
10 हजार किसानों उत्पादक संगठनों का टारगेट समय से पहले पूरा हुआ।
