बिग बॉस ओटीटी 3 का सफर अब खत्म हो चुका है। शो की विनर सना मकबूल बनीं हैं। इस शो में सना से भी ज्यादा सुर्खियों में मलिक फैमिली रही। बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक ने अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका के साथ में पहुंचे है। उनकी पत्नी कृतिका ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कृतिका ने सेमीफाइनल में टॉप 5 में जगह बनाई है। बिग बॉस के बाद से कृतिका की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया के ऊपर तेजी के साथ में वायरल हो रही है।
बिग बाॉस ओटीटी कंटेस्टेंट कृतिका मलिक
बिग बॉस में कृतिका मलिक को लेकर के काफी बवाल देखा गया है। कृतिका पर कमेंट करने को लेकर विशाल पांडे और अरमान के बीच की लड़ाई ने बड़े झगड़े का रूप ले लिया।
विशाल ने किया कृतिका पर कमेंट
शो में विशाल पांडे ने कृतिका पर कमेंट किया जिसे लेकर के अरमान मलिक भड़क गए और उन्होंने विशाल पर हाथ उठा लिया।
जिम वियर पर उठे सवाल
विशाल पर आरोप है कि उसने कृतिका के कपड़ों खासतौर उनके जिम वियर पर कमेंट किया, जिसकी वजह से काफी बवाल रहा।
बेहद बोल्ड नजर आती है कृतिका
कृतिका रियल लाइफ में काफी बोल्ड नजर आती है। उनकी हॉट एंड सीजलिंग तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम पर खूब दिख जाएगी। कृतिका अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।