Ather Grid: बेंगलुरु की कंपनी एथर ग्रिड ने अपने फास्ट चार्जिंग नेटवर्क को अन्य इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों के लिए 1 साल पहले ही खोल दिया था. यह बेंगलुरू स्थित कंपनी इलेक्ट्रिकल टू व्हीलर बनाती हैं. हाल ही में हीरो मोटोकोर्प ऑफिशियली इस कंपनी का फायदा उठाने वाला पहला ब्रांड बन चुका है.
हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने अपना नया इलेक्ट्रिक व्हीकल Vida मार्केट में लॉन्च किया है. महीने की शुरुआत में इसने दो नया मॉडल निकाले हैं, जो V1 Plus और V1 Pro है. अब हीरो मोटोकॉर्प अपने अपने वादे के अनुसार Vida V1 की चार्जिंग के लिए एथर ग्रिड का इस्तेमाल करेगी.
हीरो मोटो कॉर्प ने अपने दोनों नए मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 1.45 लाख रूपये रखी है. इसके अलावा Vida V1 के टॉप मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 1.59 लाख रूपये है. ये ईवी स्कूटर बाजार में उपलब्ध एथर 450X जेन 3, Ola S1, Ola S1 Pro और टीवीएस आइक्यूब के साथ बजाज चेतक जैसे ईवी को टक्कर देगा.
एथर एनर्जी के सीईओ और संस्थापक तरुण मेहता ने बताया कि, ‘हीरो मोटोकॉर्प वाली कंपनी है जो इस पर लाइव होने जा रही है.
भविष्य में लाखों ईवी मालिकों के लिए अपना ईवी स्कूटर चार्ज करना आसान हो जाएगा.’ एथर ग्रिड ईवी टू व्हीलर को फास्ट चार्जिंग उपलब्ध करवाता है और वर्तमान में इसके भारत में 30 से ज्यादा शहरों में 350 से ज्यादा पावर ग्रिड है.
भारत में लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री बढ़ती जा रही है और इसी को देखते हुए एथर एनर्जी ने अन्य इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों को अपने फास्ट चार्जिंग नेटवर्क का इस्तेमाल करने की पेशकश की थी.
तरुण मेहता ने घोषणा की है कि, “हमारी कंपनी के पॉवरग्रिड से कोई भी कंपनी के ईवी बिना किसी शुल्क के अपनी बैटरी चार्ज कर सकते है. एथर बिना किसी शुल्क के उद्योग के एकीकरण और समर्थन में भी मदद करेगा.”
आपको बता दें हीरोमोटोकॉर्प ViVo V1 Pro को एक बार पूरा चार्ज करने के बाद 165 किलोमीटर की यात्रा करने का दावा करता है. जबकि दूसरे मॉडल V1 Plus में आईडीसी रेंज 143 किलोमीटर की है. यह दोनों ही मॉडल ईवी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं और डीसी फास्ट चार्जिंग से 1 मिनट में 1.2 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते है.
13 Responses