website average bounce rate

Automobile: Kia Seltos और Hyundai Creta में से कौनसी कार है सेफ्टी के हिसाब से आगे, यहाँ देखे क्रैश टेस्ट रेटिंग

Automobile : भारतीय लोग ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी ज्यादा जागरूक हो चुके है. अब कार खरीदते समय ग्राहक कीमत और फीचर्स के अलावा इसकी सेफ्टी का भी ध्यान देते हैं.

ग्राहक के लिए कीमत और फीचर्स मायने नहीं रखते, उनकी सुरक्षा होना भी बहुत जरूरी है. कोई भी कार हो उसकी सेफ्टी का पता तो उसके सेफ्टी फीचर्स से ही लगता है. इसके अलावा क्रैश टेस्ट रेटिंग में जो जानकारी हमें दी जाती है, उससे भी हमें इस बात का पता लग सकता है.

Automobile

अगर हम 10 से 15 लाख तक की रेंज में कोई SUV खरीदते हैं तो दो पॉपुलर कारों में नाम Kia Seltos और Hyundai Creta का नाम सबसे ज्यादा फेमस है. इसलिए आज हम आपको इन दोनों गाड़ियों की विश्व स्तर पर क्रैश टेस्टिंग के बारे में बताएंगे कि आखिरकार कौन सी कार आपके लिए ज्यादा सुरक्षित है.

Automobile : क्या है क्रैश टेस्ट रेटिंग?

आगरा हम सेफ्टी की बात करें तो Kia Seltos और Hyundai Creta दोनों को ही 3 Star सेफ्टी रेटिंग दी गई है. यह दोनों गाड़ियां एक ही जैसे प्लेटफार्म पर बनाई जाती है. इन दोनों के क्रैश टेस्ट में सामने की तरफ दो एयर बैग, एबीएस के साथ ईबीडी और पीछे पार्किंग करते समय सेंसर जैसे फीचर्स दिए जाते हैं. लेकिन हाल ही में Kia Seltos को अपग्रेड किया गया है और इसमें आपको 6 एयर बैग मिलते हैं.

Automobile

Automobile : युवा और किशोरों की सुरक्षा

Hyundai Creta ने एडल्ट सेफ्टी के लिए 17 में से 8 नंबर प्राप्त किए है. इसके विपरीत Kia Seltos को इस सेफ्टी मामले में 8.03 अंक हासिल है. Creta में आपको ड्राइवर की सिर की औसतन सुरक्षा दी जाती है जब की सवारी के सिर और चालक और यात्री की गर्दन पर सबसे ज्यादा सुरक्षा दी जाती है. इसके विपरीत Kia Seltos में यात्रियों के सिर की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया गया है

Automobile : बच्चों की सुरक्षा

अगर हम बच्चों की सुरक्षा के मामले में बात करें तो Hyundai Creta को इस मामले में 3 Star रेटिंग दी गई है तो Kia Seltos को 2 Star रेटिंग ही मिली है. Kia Seltos में बच्चों के सिर को कम सुरक्षा दी गई है, इस मामले में क्रेटा को बेहतर सुरक्षा वाली कार मान सकते हैं. दोनों ही कारों में पैसेंजर्स के लिए ISOFIX एंकरेज और थ्री पॉइंट सीट बेल्ट की सुरक्षा भी नहीं दी गई है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *