Bharat Jodo Yatra : भारत जोड़ो यात्रा के टेंट पर लगी आग, पुलिस ने लिया 4 लोगों को हिरासत में

Bharat Jodo Yatra : एक तरफ हिमाचल में जितने की बाद कॉग्रेस में ख़ुशी की लहरें दौड़ रही हैं, ठीक दूसरी तरफ “भारत जोड़ो यात्रा” राजस्थान के दौरे के दौरान टेंट पर आग लगने की खबर आ रही हैं.आपकी जानकारी के लिए बता दे की राजस्थान की यात्रा राहुल गाँधी ने 5 दिसंबर को शुरू किया था जिसका 100 दिन 16 दिसंबर को पूरा होने वाला हैं.

जयपुर में एक इवेंट होने वाला हैं जिसके दौरान, हिमाचल में जीते मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के साथ 40 और विधायक भी इस इवेंट में शामिल होने वाले हैं. यह इवेंट एक म्यूजिक इवेंट हैं जिसमें, सुनिधि चौहान गायिका हैं.सूत्रों के अनुसार इस यात्रा की समाप्ति 16 दिसंबर को होने वाली,जिसके बाद राहुल गाँधी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.
इस यात्रा में पहले भी कई सारे मंत्री शामिल हो चुके जैसे सचिन पायलट,प्रियंका गाँधी,सीएम् गलहोत आदि. अब देखना यह हैं की टेंट के जलने से जिन 4 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया हैं, उनसे किसका-किसका नाम सामने आता हैं . इस “भारत जोड़ो यात्रा” को करने में लोगों तथा कॉग्रेस के मंत्रियों का भी काफी योगदान हैं.
Read More..Bharat Jodo Yatra:राजस्थान में शुरू की गयी “भारत जोड़ो यात्रा”