बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले में अब कुछ समय बाकि रह गया है यानि कि आज आपको पता लग जाएगा कि इस सीजन में किसके सिर ताज सजने वाला है ग्रैंड फिनाले में 5 कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है इनमें सना मकबूल, साई केतन, नेजी, रणवीर शौरी और कृतिका मलिक शामिल है। वही फैंस फ़ाइनल मैच को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। वही ग्रैंड फिनाले में शो से बाहर हुए कंटेस्टेंट भी पहुंच चुके है। ऐसे में हाल ही में लवकेश कटारिया का एक वीडियो सामने आया है इस वीडियो में लवकेश यह कहते हुए दिख रहे है की फैंस उनसे फिनाले में न जाने की बात कर रहे है।
लवकेश कटारिया का वीडियो हुआ वायरल
लवकेश कटारिया का एक वीडियो सामने आ रहा है जो तेजी से सोशल मीडिया के ऊपर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लवकेश यह कहते हुए दिख रहे है, मैंने एक पोस्ट डाला था, जिसमें लोगों के कमेंट आ रहे हैं कि आप फिनाले में मत जाना। आपके साथ गलत हुआ, देखो यार मेरे लिए यह शो काफी ज्यादा महत्वपूर्ण था। आपकी राय कहीं न कहीं सही है और मुझे भी लगा कि मेरे साथ काफी ज्यादा गलत हुआ है लेकिन बिना किसी वजह से के कुछ भी नहीं होता है जो चीज होती है वह अच्छे के लिए होती है, तो इसको मैं एक सीख और एक्सपीरियंस के रूप में लेकर चलूंगा।’
डबल एविक्शन का शिकार हुए कटारिया
बिग बॉस ओटीटी 3 में लवकेश कटारिया को डबल एविक्शन का शिकार होना पड़ा है उनके साथ में अरमान मलिक को भी शो से बाहर कर दिया गया है और लवकेश और अरमान से पहले शो से विशाल पांडे, शिवानी कुमारी, नीरज गोयत, पायल मलिक, मुनीषा खटवानी, चंद्रिका दीक्षित, पॉलोमी दास, दीपक चौरसिया, सना सुल्तान, अदनान शेख बाहर हो चुके है।
