website average bounce rate

Bollywood News : Vicky-Katrina के साथ दिखी इकनोमिक क्लास फ्लाइट में,बुरी तरह ट्रोल हुई कटरीना

Bollywood News : विक्की कौशल तथा कटरीना कैफ की जोड़ी देखते ही बनती हैं.इन दोनों के शादी के बाद फैंस इन्हे काफी पसंद करने लगे हैं, लेकिन इस बार कुछ अलग ही दृश्य देखने को मिल रहा हैं.हाल में ही विक्की-कटरीना का एक साथ एक विडिओ वायरल हुआ हैं, जिसमें दोनों इकनोमिक क्लास में ट्रेवल करते नज़र आ रहे हैं. यह विडिओ आने के बाद कटरीना बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं.

Table of Contents

Vicky-Katrina travel in economy class

अगर हम सिर्फ कटरीना-कैफ की बात करे तो कटरीना एक बहुत ही सफल एक्ट्रेस में से एक हैं और उनके फैंस उनको बेहद पसंद भी करते हैं.इस विडिओ के आने के बाद फैंस के लिए यह बहुत आश्चर्यचकित कर देने वाली बात बन गयी हैं कुछ लोगों को यह चीज़ रास नहीं आ रही हैं.वही कुछ लोग इन्हे डाउन टू अर्थ कपल भी बोल रहे हैं उनके यह बहुत पसंद आ रहा हैं.

आप ऊपर के तस्वीर में देख सकते हो की कटरीना-विक्की एक साथ ट्रेवल करते नज़र आ रहे हैं.कटरीना ने ब्लैक हड्डी और टोपी पहना हैं और साथ में मास्क भी लगाया हुआ हैं.इधर विक्की ओवरसीज़ के स्वेटशर्ट पहने हुए कटरीना के पास ही बैठे हुए हैं.यह विडिओ काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं. उनके फैंस ने क्या लिखा हैं आइये जानते हैं –“सलमान भाई के साथ रहती तो प्राइवेट जेट में ट्रेवल करती”.एक और ने लिखा “प्लेन के अंदर कला चश्मा कौन पहनता हैं”

बॉलीवुड की और भी जानकारी इस लिंक द्वारा लीजिये https://www.bollywoodlife.com/hi/

Read More..Cirkus Movie : आ रही हैं 100 करोड़ के बजट वाली फिल्म, दिखेगी दीपिका-रणवीर की जोड़ी

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *