Business: इस बैंक ने लांच की 8% से ज्यादा ब्याज वाली स्पेशल एफडी स्कीम, 31 अक्टूबर से पहले जमा करे पैसा

Business: आप भी एफडी कराने की सोच रहे हैं तो यह जानकारी आपके काफी काम आने वाली है कि किस बैंक में आपको सबसे ज्यादा ब्याज मिलेगा या किस बैंक में आपका पैसा कम समय में दोगुना होगा। अगर आप इन सवालों के जवाब खोज रहे तो हम आपको बता दें यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के शगुन 501 नाम से स्पेशल FD स्कीम लॉन्च की है।
Business: शगुन 501 नई FD स्कीम
बैंक की तरफ से दशहरा और दिवाली को ध्यान में रखकर शगुन 501 एफडी स्कीम को शुरू किया गया है। इसमें 501 दिन के लिए एफडी कराने वाले ग्राहकों को 7.90% का आकर्षक ब्याज मिलेगा। वहीं सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 8.40 % सालाना ब्याज मिलेगा। बैंक की तरफ से यह ऑफर 31 अक्टूबर तक जमा कराए जाने वाली राशि पर दिया जाएगा।

Business: रेपो रेट में हुई वृद्धि
आपको बता दें, मई से अब तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 4 बार 1.90 प्रतिशत रेपो रेट बढ़ाया है. मई में रेपो रेट 4% पर था जो अब बढ़कर 5.90 प्रतिशत हो गया। रेपो रेट में इजाफे के बाद बैंकों की तरफ से आकर्षक ब्याज दर का ऑफर दिया जा रहा है। दरअसल, रेपो रेट को बढ़ाने के पीछे आरबीआई का मकसद महंगाई को नियंत्रण करना है.

Business: ब्याज दर में हुई वृद्धि
रेपो रेट में इजाफा होने से ब्याज दर महंगी हो गई है। लेकिन निवेशकों के लिए यह बात अच्छी है कि जमा पर भी ब्याज दरें बढ़ी है। त्योहारी सीजन का जश्न मनाने के लिए यूनिटी बैंक आकर्षित ब्याज दरों के साथ स्पेशल एफडी स्कीम लेकर आया हैं।

बैंक की तरफ से किए गए ट्वीट में लिखा गया है, इस दशहरा और दिवाली करो अच्छे शगुन की शुरुआत। यूनिटी बैंक के 501 दिन एफडी के साथ। इस लिमिटेड पीरियड ऑफर में आप 501 दिन के लिए निवेश करने पर प्राप्त कर सकते हैं, 7.9% सालाना का ब्याज, वहीं सीनियर सिटीजन को इस पर 8.4 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।