करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गयी है। इस सीरीज का ट्रेलर देखने के बाद उम्मीदें काफी बढ़ गयी है। हालाँकि इस सीरीज में कुछ कमाल की नजर आएगी। अनन्या पांडे की ये सीरीज दर्शकों के लिए काफी निराशाजनक साबित हुई है। ये सीरीज धर्मा प्रोडक्शन की धर्मैटिक डिवीजन की लेटेस्ट की तरफ से पेश की गई है। इस सीरीज में एक अमीर लड़की की कहानी दिखाई गयी है लेकिन इसे देखकर लगता है इसे किसी की नकल करके बनाया गया है और यह सीरीज सस्ता वर्जन लगती है। तो आइए जान लेते है इस सीरीज की कहानी के बारे में जान लेते है।
कॉल मी बे’ की कहानी दिल्ली के अमीर परिवार की लड़की बेला चौधरी यानी कि अन्नया पांडे के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे उसकी माँ एक अमीर शहजादे से शादी करने के लिए फोर्स करती रहती है। लेकिन बेला तो न्यूयॉर्क में अपने प्रेमी अगस्त्या के साथ अपनी सेटिंग पहले से ही कर चुकी है। हालाँकि उसके पास में बेला के लिए ज्यादा समय नहीं होता है इसलिए वह अपने जिम ट्रेनर के साथ में अफेयर शुरू कर देती है। ये अफेयर उसके जीवन को उलझा देता है और उसे उसका परिवार और समाज से बेदखल कर देता है।
सीरीज की खासियत और कमी
कॉल मी बे’ में कुछ कैमियोज भी नजर आते है।, जैसे कि उर्वशी रौतेला, सयानी गुप्ता और करिश्मा तन्ना। हालांकि इस शो में इन कैमियोज के अलावा कुछ अलग नजर आता है इस शो की सबसे बड़ी कमी ये है कि ये कई इंटरनेशनल शोज का मिला-जुला प्रोजेक्ट लगता है। इसलिए ये सीरीज एक अच्छा प्रभाव नहीं बना पाती है। इस सीरीज की कहानी पहले से ही काफी प्रिडिक्टेबल सी लगती है। इशिता मोइत्रा और कॉलिन डी-कून्हा ने इसे बनाने की पूरी कोशिश की है, लेकिन शो का फॉर्मेट और कहानी कुछ हद तक ‘सस्ता वर्जन’ ही लगते हैं।
फाइनल वर्डिक्ट
कॉल मी बे’ एक ऐसी सीरीज जिसमे आपको धर्मा के ग्लैमरस और चकाचौंध भरी दुनिया देखने को मिलती है लेकिन इसके कई हिस्से असली और दिलचस्प कहानी देखने को मिलती है। अन्नया के रोल से लेकर वीर दस् के न्यूज एंकर वाले किरदार ने हर एक्टर कुछ हद तक किसी पहले की सीरीज के किरदारों जैसे ही लगते हैं। इसमें थोड़ा भूत ड्रामा देखने को मिलता है ये शो आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है लेकिन अगर आप कुछ नया और रिफ्रेशिंग ढूंढ रहे हैं, तो ये आपको मायूस कर सकता है।