website average bounce rate

Car: Petrol Car खरीदें या CNG Car? समझिए पूरा गणित, हो जाएगा संस्य दूर…

Car

Car: भारत में इस समय त्योहारों का सीजन चल रहा है और दिवाली आ ही गई है और त्योहारों पर भारत में कारों की बंपर बिक्री हो रही है हर महीने लाखों कारों को खरीदा बेचा जा रहा है ऐसे में लोगों को कार चुनने में काफी कंफ्यूजन होता जा रहा है कि वह पेट्रोल गाड़ी चुने या फिर सीएनजी वाली गाड़ी चुने और पिछले कुछ समय से पेट्रोल और सीएनजी गाड़ियों के भी काफी ऑप्शन बाजार में आ गए हैं,

Car

और आज हम आपके इसी कन्फ्यूजन को दूर करेंगे कि आप पेट्रोल इंजन वाली गाड़ी ले या फिर सीएनजी वाली हम आपको दोनों गाड़ियों के फायदे बताएंगे ताकि आप यह फैसला कर पाएंगे कि आपको कौन सी कार लेनी है.

Car: सीएनजी कार के फायद

  1. सीएनजी कार का सबसे पहला फायदा माइलेज का है. एक सीएनजी गाड़ी पेट्रोल कार से ज्यादा माइलेज देती है. क्योंकि सीएनजी सस्ती होती है और पैट्रोल महंगा.
  2. वैसे तो सीएनजी के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन यह अभी भी पेट्रोल के मुकाबले सस्ती ही है.
  3. अगर आप का ज्यादातर शहर में आना जाना लगा रहता है और वहां पर सीएनजी आसानी से मिल सकती है तो आपको सीएनजी कार का चुनाव कर सकते हैं.
  4. अगर आप कार का रोज और ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपको पेट्रोल कार महंगी पड़ेगी और वहीं आप सीएनजी कार लेते हैं तो आप इस महंगाई से बच सकते हैं.
Car

Car: पेट्रोल कार के फायदे

  1. पेट्रोल कार लेने का सबसे बड़ा फायदा तो उसकी कीमत से जुड़ा हुआ है पेट्रोल कार सीएनजी कार की तुलना में 50 से 60 हजार रूपये आपको सस्ती पड़ सकती है
  2. वहीं अगर हम दूसरे फायदे की बात करें तो दूसरा फायदा परफॉर्मेंस से जुड़ा हुआ है पेट्रोल इंजन की कार में आपको ज्यादा पावर देखने को मिलती है वही सीएनजी किट कार में लगने से उसकी पावर थोड़ी कम हो जाती है
  3. वही बात करी तीसरे फायदे की तो पेट्रोल कार की लाइफ सीएनजी कार की तुलना में ज्यादा होती है पेट्रोल कार का यूज़ आप ज्यादा समय तक कर सकते हैं बजाए सीएनजी कार के.
  4. वही चौथा एवं सबसे बड़ा फायदा जो कि आप के समय को बचाता है वह है कि अगर आपकी सीएनजी कार होगी तो आपको सीएनजी भरवाने के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ेगा और वहीं अगर आपकी पेट्रोल कार होगी तो आपको पेट्रोल भरवाने के लिए किसी भी लाइन में लगना नहीं होगा क्योंकि पेट्रोल पंप हर दूरी थोड़ी सी दूरी पर आपको मिल जाते हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *