भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में उत्तरप्रदेश के वाराणसी और मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के आनंदपुर धाम का दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने 3880 करोड़ रुपये से ज्यादा की अलग अलग विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया है। इसके बाद वह मध्य प्रदेश के इसागढ़ तहसील स्थित गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन-पूजन कर उन्होंने आनंदपुर धाम में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
रिंग रोड और सारनाथ को जोड़ने वाले पुल का शिलान्यास
कल 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा वाराणसी में इन्फ्रैस्ट्रक्चर, रोड कनेक्शन, बिजली, शिक्षा, जल सुविधा, खेल और पर्यटन से जुड़ी योजनाओं को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। वही प्रधानमंत्री वाराणसी रिंग रोड और सारनाथ को जोड़ने वाले पुल, भिखारिपुर और मंडुवाडीह चौराहों पर फ्लाईओवर, और वाराणसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाईवे अंडरपास रोड टनल सहित 980 करोड़ रुपये से अधिक की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में
वाराणसी के पिंडरा में पॉलिटेक्निक कॉलेज, बारकी गांव में सरकारी कॉलेज, 356 ग्रामीण पुस्तकालय, 100 आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन किया है और 77 प्राथमिक विद्यालयों के नवीनीकरण और चोलापुर में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के नए भवन की आधारशिला रखी है। वही पुलिस के ढांचे के सुदृढ़ीकरण के लिए पुलिस लाइन में ट्रांजिट हॉस्टल और PAC रामनगर में बैरकों का का उद्घाटन किया है। इसके साथ ही प्रशासनिक भवनों का निर्माण और आवासीय हॉस्टल के विकास को भी मंजूरी मिली है।
अन्य विकास योजनाओं को दी गयी मंजूरी
प्रधानमंत्री ने शास्त्री घाट के पुनर्विकास, जल जीवन मिशन के अंतर्गत 130 ग्रामीण पेयजल योजनाएं, नगर निगम के छह वार्डों का सुधार, GI टैग प्राप्त स्थानीय उत्पादों को प्रमाणपत्र वितरण, MSME यूनिटी मॉल, पार्क सौंदर्यीकरण, सामुदायिक भवन, और सोलर पावर प्लांट जैसी अनेक योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।
इसके साथ ही बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरित किया जाएगा। प्रधानमंत्री 70 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड सौंपेंगे और बनास डेयरी से जुड़े दुग्ध उत्पादकों को 105 करोड़ रुपये से अधिक का बोनस की प्राप्ति हुई।
