Chhath Puja 2022: छठ पूजा के लिए नए लोग कर ले यह तैयारियां, नहीं तो होगी बाद में परेशानी

Chhath Puja 2022: दोस्तों छठ पूजा के लिए तैयारियां शुरू हो गई है सभी लोग खुशी-खुशी इस त्यौहार को मनाने के लिए जुट गए हैं। अलग-अलग जगहों पर छठ घाट तैयार किए जा रहे हैं वहां की सफाई की जा रही है रंग रंगाई की जा रही है और बड़े ही उल्लास से इस पर्व को मनाने के लिए लोग इकट्ठे हो रहे है। कई लोग काफी लंबे समय से छठ पूजा करते आ रहे हैं लेकिन अब कुछ नए लोग भी इसमें शामिल होंगे जो कि पहली बार छठ पूजा करने वाले हैं। अगर आप भी ऐसे ही लोगों में हैं तो आपको भी पहले ही यह तैयारियां कर लेनी चाहिए जिससे आपको बाद में समस्या ना हो।

छठ पूजा करने के लिए आपको बहुत सी सामग्री की आवश्यकता होती है जो आपके पास पहले से ही तैयार रहनी चाहिए। इसलिए आपको उस पूजा के पहले ही इस सामान की लिस्ट बनाकर सारी सामग्री इकट्ठे कर लेनी चाहिए। आइए हम आपको सारे सामान की लिस्ट बताते हैं।
छठ पूजा: कपड़े और टोकरी
छठ पूजा करने वाली महिलाएं और पुरुष इस दिन नए कपड़े पहन कर तैयार होते हैं और बाद में ही छठ पूजा करते हैं। इसलिए आपको समय रहते हुए ही नए वस्त्र खरीद लेने चाहिए क्योंकि इस समय बाजार में काफी भीड़ रहती है। कपड़ों के अलावा आपको दो टोकरियां भी खरीदनी है जिसमें प्रसाद रखने की व्यवस्था हो सके।

छठ पूजा: प्रसाद
छठ पूजा में प्रसाद के रूप में सबसे जरूरी लेंगुड और गेहूं के आटे से बना हुआ ठेकुआ होता है। इसके बिना पूजा नहीं होती है। इसके साथ ही चावल के आटे से बने हुए कसार के लड्डू भी इस पूजा के लिए काफी जरूरी होते हैं। इसलिए आप इन दोनों का समय रहते हुए इंतजाम कर ले ताकि आपको बाद में किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

छठ पूजा: सूप
इस पूजा के लिए सूप का भी इस्तेमाल किया जाता है पूजा में इस्तेमाल होने वाला सूप बास का या पीपल का हो सकता है आप अपने बजट के अनुसार इसका चयन खुद से कर सकते हैं। कई महिलाएं तो 5 से 7 सूप भी तैयार करती है। इसके अलावा आपको दूध और गंगाजल के लिए एक लोटे की भी आवश्यकता होगी। इसलिए आपको वह भी खरीद लेना चाहिए। अगर आपके पास पहले से लोटा मौजूद है तो आप उसी को काम में ले सकते हैं।