आपको बता दें देश के जवानों के लिए Canteen Stores Department के माध्यम से किआ ने अपनी लोकप्रिय एमपीवी Kia Carens को उपलब्ध करवाया है। अगर आप CSD से इस गाड़ी को खरीदते हैं, तो आपके लाखों रूपये की बचत होने वाली है। आज इस आर्टिकल में हम आपको इस गाड़ी की की एक्स-शोरूम और CSD प्राइस के बीच के अंतर के बारे में बताने वाले हैं।
आपको बता दें मार्केट में Kia Carens का मुकाबला मारुति की अर्टिगा के साथ होता है। चलिए जानते हैं कि CSD के माध्यम से इस 7-सीटर कार एमपीवी को खरीदने पर आपकी कितनी बचत होगी।
Kia Carens की CSD प्राइस
आपको बता दें किआ कैरेंस के प्रीमियम 7 1.5L नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट की कीमत 9,51,864 रूपये, प्रीस्टीज 7 1.5L नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट की कीमत 10,80,992 रूपये, प्रीस्टीज 7 1.5L टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक (ACMT) वैरिएंट की कीमत 12,28,204 रूपये, लग्जरी प्लस 7 1.5L टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक (DCT) वैरिएंट की कीमत 17,11,241 रूपये, प्रीमियम 7 1.5L टर्बो डीजल ऑटोमैटिक (ACMT) वैरिएंट की कीमत 11,63,799 रूपये है।
वहीं इसके प्रीस्टीज 7 1.5L टर्बो डीजल ऑटोमैटिक (ACMT) वैरिएंट की कीमत 12,83,408 रूपये, लग्जरी प्लस 7 1.5L टर्बो डीजल ऑटोमैटिक (TC) वैरिएंट की कीमत 17,43,444 रूपये है। इन कीमतों को देखने के बाद आपको पता चल गया होगा कि Kia Carens की CSD और एक्स-शोरूम प्राइस में कितना अंतर है। गाड़ी की एक्स-शोरूम और CSD कीमतों में करीब 93,000 से लेकर 1.51 लाख तक का अंतर देखने को मिलता है।
