Diwali Puja: दिवाली के पर्व पर पाना चाहते है माँ लक्ष्मी की खास कृपा, तो इस तरह से करे श्री यंत्र की पूजा

Diwali Puja: इस महीने 24 अक्टूबर को दिवाली का पर्व मनाया जाएगा और दिवाली के दिन माँ लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती हैं. हालांकि कम जानकारी होने के कारण लोग इस पूजा का कम ही लाभ उठा पाते हैं. दिवाली के त्योहारों पर महालक्ष्मी यंत्र और श्री यंत्र की पूजा की जाती हैं. विधि- विधान के साथ में इन दोनों यंत्रो की पूजा करने से काफ़ी लाभ प्राप्त होता हैं. तो आइए जानते हैं कैसे करते हैं?
Diwali Puja: श्री यंत्र की पूजा से विशेष लाभ की होती हैं प्राप्ति
दिवाली के पर्व पर भगवान गणेशऔर माँ लक्ष्मी की पूजा करने से सुख- समृद्धि की प्राप्ति होती हैं. आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए इस दिन मनोकामना की जानी चाहिए. गणेश जी और माँ लक्ष्मी के श्री यंत्र की पूजा करने से धन की कभी कमी नहीं होती हैं.

Diwali Puja: धनतेरस पर करें खरीदारी
धनतेरस का दिन खरीदारी करने के लिए अत्यधिक शुभ माना जाता है. इस दिन श्रीयंत्र भी खरीदना शुभ होता है. श्रीयंत्र सोने, चांदी, तांबे, पीतल स्टील के आप बनवा सकते हैं. लोग अपनी क्षमता के अनुसार इन्हें खरीद सकते है. इसके बाद दिवाली के पूजा के दिन इसे मंदिर या पूजा स्थल में रखे.

Diwali Puja: लाल कपड़े पर करे स्थापित
श्री यंत्र को स्थापित करने के कुछ नियम में सबसे पहले स्नान कर तैयार हो जाए. इसके बाद श्री यंत्र रखने वाले स्थान की अच्छी सी सफाई करके मोहन लाल कपड़ा बिछावे. फिर इस पर पंचामृत और गंगाजल छिड़क कर इसकी पूजा करें.