Education: आखिर DTH का एंटीना क्यों बनाया जाता है गोल, क्या आप जानते है इसका कारण ?

Education: टेलीवीजन के बारे मे आप लोग बहुत अच्छे से जानते होंगे. पिछले दो दशकों मे विश्व मे टेलीविजन के क्षेत्र मे कई बदलाव हुए है. पहले एंटीना के जरिए दूरदर्शन देखा जाता था. फिर DTH की शुरुआत हुई. आप सबने देखा होगा DTH एंटीना से बहुत अलग है. DTH मे गोल छतरी होती है, जो सेटेलाइट से सिग्नल प्राप्त करती है.

जिससे सब अपने पसंद के शो देख पाते है. आप लोगों ने कभी सोचा है कि DTH और डिश टीवी की छतरी गोल क्यों होती है? इसकी छतरी गोल की जगह अन्य किसी आकर मे क्यों नहीं बनाई जाती? तो आज हम DTH व डिश टीवी के बारे मे आपको बताएंगे।
Education: डिश टीवी के एंटीना के गोल होने का कारण
डिश टीवी का एंटीना जानबूझकर गोल आकार बनाया जाता है, क्योंकि जब कोई लाइट डिश टीवी से टकराए तो रिफ्लेक्ट होकर वापस न चली जाए और फोकस पर आकर रुक जाए. जिसके कारण सेटेलाइट से प्राप्त होने वाले सिग्नल छतरी से टकराते है और वे फीड हॉर्न पर केंद्रित हो जाते है. जिसके कारण हमारे टीवी मे चैनल आते है.

Education: सेटअप बॉक्स का क्या है इस्तेमाल?
अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि सेट अप बॉक्स का इस्तेमाल क्यों किया जाता है ? तो आपको बता दे, सेट अप बॉक्स सैटेलाइट से इंफॉर्मेशन लाता है. इसका मतलब हॉर्न वाले सिंग्नल सेट अप बॉक्स में पहुंचते है. जिसके बाद सेट अप बॉक्स इन सिग्नल को डिकोड करता है और इसी डिकोडेड इंफॉर्मेशन को हम सभी टीवी के माधयम से देखते है।
1 thought on “Education: आखिर DTH का एंटीना क्यों बनाया जाता है गोल, क्या आप जानते है इसका कारण ?”