website average bounce rate

Education: पीसीएस-जे परीक्षा की तैयारी करते समय जरूर अपनाएं ये आसान टिप्स, परीक्षा पास करने में मिलती है मदद

Education

Education: सरकारी एग्जाम की तैयारी काफी मुश्किल मानी जाती है। खासतौर पर जब जज की पढ़ाई की बात आती है तो ऐसा माना जाता है कि 100 में से 1 अभ्यर्थी का ही इसमें चयन हो पाता है। जज बनने के लिए हर साल हजारों छात्र पीसीएस जे की तैयारी करते हैं। जिला कोर्ट हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट मैं नौकरी पाने के लिए लाखों एक छात्र एग्जाम देते हैं। लेकिन कई बार पीसीएस जे एग्जाम की तैयारी के दौरान अभ्यार्थी कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं।

इसकी वजह से उनका सलेक्शन नहीं हो पाता है। इसलिए आज हमको कुछ आसान ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप पीसीएस एग्जाम को पास कर सकते हैं।

Education

Education: जनरल नॉलेज और इंग्लिश पर दे ज्यादा ध्यान

पीसीएसजे परीक्षा के दौरान 150 नंबर के जनरल नॉलेज के प्रश्न पूछे जाते हैं। लगभग इतने ही सवाल इंग्लिश विषय से आते हैं। इसलिए इन दोनों विषयों पर ज्यादा फोकस करना जरूरी है। इन दोनों विषयों का एग्जाम में काफी ज्यादा योगदान होता है। पीसीएस जे की तैयारी करते वक्त जनरल नॉलेज और इंग्लिश पर ज्यादा फोकस करने की जरूरत होती है। जनरल नॉलेज स्ट्रांग करने के लिए रोजाना कम से कम एक घंटा अखबार अवश्य पढ़े।

Education: LLB के लिए बेसिक करे मजबूत

पीसीएस जे एग्जाम की तैयारी में एलएलबी का बेसिक मजबूत करें। ध्यान रखे कि इन कानूनों में बदलाव हो रहा है कि इन कानूनों को एक्सीडेंट होने पर लागू होगा। इन सभी धाराओं का फिंगर टिप्स पर याद रखें। पीसीएस जे क्वालीफाई करने के बाद जब मेंस एग्जाम में बैठेंगे तो यह सब चीजें आपके काफी काम आएगी।

Education

Education: नोटस बनाए

पीसीएस जे की तैयारी करते समय नोट्स अवश्य बनाएं। नोटस बनाते वक्त टीम को लिखने से चीजों को लंबे समय तक याद करने में मदद मिलती है। साथ ही एग्जाम के दौरान आपको रिवीजन करने में भी आसानी होती है। नोट्स बनाते समय पूरी कहानी न लिखे बल्कि मेन मेन पॉइंट लिखिए। सेल्फ स्टडी के लिए नोट्स काफ़ी जरुरी होते हैं।

कॉन्सेप्ट को क्लियर के लिए एक बार एग्जाम की तैयारी करते वक्त बच्चे रट्टा मारने लगते हैं। ऐसे में आपको चीजें याद हो सकती है, लेकिन कांसेप्ट को क्लियर करना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में एग्जाम में कि के सवालों का जवाब देना मुश्किल हो जाता है। इसलिए कभी भी रिटर्न हमारे कांसेप्ट को पूरा क्लियर करें।

Education: भाषा का रखे ध्यान

न्यायिक सेवाओं की तैयारी करते समय वर्षा का खास तौर से ध्यान रखें। अलग-अलग प्रदेशों की परीक्षा पाठ्यक्रम में दिन तय होती है। कभी-कभी कुछ परीक्षा एकदम आसपास की तिथियों पर होती है। कुछ प्रदेशों में तो इंसानी बच्चे की परीक्षा अलग से भी होती है। जिसे गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल जैसे राज्य वहीं कुछ राज्यों में स्थानीय विधि के ज्यादातर सवाल प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में पूछे जाते हैं। ऐसे में अपनी प्राथमिकताओं को तय करें और ध्यान रखें कि किस प्रदेश किन प्रदेशों की परीक्षा आपके लिए ज्यादा उपयोगी है।

About Author

87 thoughts on “Education: पीसीएस-जे परीक्षा की तैयारी करते समय जरूर अपनाएं ये आसान टिप्स, परीक्षा पास करने में मिलती है मदद

  1. mobic no prescription [url=https://mobic.store/#]can you buy generic mobic tablets[/url] how to buy mobic without prescription

  2. Prescription Drug Information, Interactions & Side.
    ed medication: ed drugs – non prescription erection pills
    Read information now.

  3. get generic mobic no prescription [url=https://mobic.store/#]get cheap mobic no prescription[/url] how can i get cheap mobic pills

  4. amoxicillin 50 mg tablets: [url=http://amoxicillins.com/#]over the counter amoxicillin canada[/url] azithromycin amoxicillin

  5. [url=https://pharmacyreview.best/#]best canadian pharmacy to order from[/url] thecanadianpharmacy

  6. how to buy amoxycillin: [url=http://amoxicillins.com/#]amoxicillin 500 coupon[/url] amoxicillin 500 mg cost

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *