EPFO Rules : अगर खो गया हैं आपका PPO नम्बर तो घर बैठे आसानी से करे प्राप्त, बड़े काम की है ये चीज

EPFO Rules: अगर आपका पीपीओ नंबर कहीं खो गया हैं तो आपको पेंशन लेने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. एम्प्लोयी पेंशन स्कीम के तहत आने वाले पेंशन धारकों को एक यूनिट नंबर दिया जाता है. जिसे पेंशन पेमेंट ऑर्डर कहा जाता है. इसी के आधार पर पेंशनर्स को रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलता है. हालांकि आप इसे आसानी से दोबारा हासिल कर सकते हैं.
EPFO Rules: बेहद जरुरी हैं PPO नंबर
आपको बता डे कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की तरफ से किसी भी कंपनी से रिटायर होने वाले शख्स का पीपीओ नंबर जारी किया जाता है. इसी नंबर के बिना आप पेंशन नहीं ले सकते हैं. इसके अलावा इस का होना बेहद जरूरी है. दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से लाभार्थी की पहचान करने के लिए दिए गए पीपीओ नंबर से सैलरी स्टेटस चेक करने आदि की सुविधा मिलती है. तो आइए जानते हैं इस नंबर को आप दोबारा से कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

EPFO Rules: कैसे करे आवेदन
इसके लिए सबसे पहले आपको भविष्य निधि संघठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद ऑनलाइन सर्विस पेज सेक्शन में पेंशनर्स पोर्टल पर क्लिक करें.
अब आपके सामने एक नया पेज खुल करके आएगा. इसके बाद आपको Know Your PPO No पर किल्क करे।
इसके बाद आप यहां बैंक अकाउंट नंबर पर है जिसमें हर महीने आप की पेंशन आती है.
आप चाहे तो अपना पीएफ नंबर पर यहां डाल सकते हैं.
सारी डिटेल भरने के बाद इसे सबमिट कर दें. इसके बाद आपको PPO नंबर स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
EPFO Rules: क्यों अनिवार्य हैं ppo नम्बर
12 अंको का PPO नम्बर आपके लिए रिफ्रेंन्स की तरह ही काम करता हैं.
इसके जरिए आप सेन्ट्रल पेंशन एकाउंटिंग ऑफिस में सम्पर्क कर सकते हैं.
PPO नम्बर को पासबुक में दर्ज करके के रखे. इससे आप अपना खाता अन्य बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते हैं.
पेंशन से जुड़ी हुई सभी जानकारी के लिए PPO नम्बर होना जरूरी होता हैं.