वैश्विक कारणों की वजह से भारत में सोने की कीमत में काफी उछाल देखा गया है। सोने में तेजी का सिलसिला जरा भी थमने का नाम नहीं ले रहा है वही अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में सोना हर रोज अपने नए रिकॉर्ड दर्ज कर रहा है वही शुक्रवार, 11 अप्रैल को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 3,192 रुपए की बढ़ोतरी के साथ में 93,353 रुपए पर पहुंच गया है, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड रहा है। वही इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के आकड़ो के मुताबिक, इससे पहले यह कीमत 90,161 रुपए थी। वही सोना ही नहीं, चांदी भी काफी महंगी हो गयी है। एक किलो चांदी 2,260 रुपए की बढ़त के साथ 92,929 रुपए तक पहुंच गई है।
सोने में आई तेजी की बताई वजह
अमेरिकी टैरिफ नीति और मंदी की आशंका
अमेरिका द्वारा अपनाई गई नई टैरिफ पॉलिसी के चलते वैश्विक व्यापार युद्ध का खतरा बढ़ गया है। इससे वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका गहराई है। ऐसे समय में निवेशक पारंपरिक रूप से सुरक्षित माने जाने वाले सोने की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे इसकी मांग और कीमतें दोनों बढ़ रही हैं।
डॉलर के मुकाबले कमजोर रुपया
भारतीय रुपया इस साल अब तक लगभग 4% गिर चुका है। ऐसे में भारत अपने सोने की अधिकांश जरूरतें आयात के जरिए पूरी करता है, इसलिए कमजोर रुपया इंपोर्ट को महंगा बनाता है। इसका सीधा असर घरेलू बाजार में सोने की कीमतों पर पड़ा है।
शादियों के सीज़न में बढ़ गयी है मांग
देशभर में शादियों के सीज़न की शुरुआत हो गयी है जिसके चलते सोने की मांग में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है, दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे शहरों के ज्वैलर्स का कहना है कि ऊंची कीमतों के बावजूद ग्राहक गहनों की खरीदारी कर रहे हैं क्योंकि सोना न केवल आभूषण बल्कि निवेश और समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है।
इन शहरों में सोने की कीमत
दिल्ली: 22 कैरेट – 87,600 रुपए, 24 कैरेट – 95,555 रुपए
मुंबई: 22 कैरेट – 87,450 रुपए, 24 कैरेट – 95,400 रुपए
कोलकाता: 22 कैरेट – 87,450 रुपए, 24 कैरेट – 95,400 रुपए
चेन्नई: 22 कैरेट – 87,450 रुपए, 24 कैरेट – 95,400 रुपए
सोने खरीदते समय इन बातों का रखे ख्याल
हमेशा BIS हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदें।
ज्वैलर्स की विश्वसनीयता की जांच करें।
मूल्य और मेकिंग चार्ज जाँच लेवे।
इनवॉइस लेना न भूलें।
अगर निवेश के उद्देश्य से खरीद रहे हैं, तो गोल्ड बॉन्ड या ई-गोल्ड जैसे विकल्प देखे।
