Himachal : हिमाचल प्रदेश के डिपुटी चीफ मिनिस्टर मुकेश अग्निहोत्री ने परिवहन क्षेत्र के शिमला में नए पालिसी को लागु करने की बात की हैं.उन्होंने कहा की नए इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर नए नियम बनाये जा रहे हैं, जिसके तहत राज्य सरकार अपना कदम उठा रही हैं.
‘मुकेश अग्निहोत्री’ का बयान –
‘मुकेश अग्निहोत्री’ ने इसके सन्दर्भ में कहा की इलेक्ट्रिक गाड़ियों के नए नियम लागू मामले को लेकर वे चीफ मिनिस्टर ‘सुखविंदर सिंह सुक्खू’ से बात करने के बात इस पुरे मामले को कैबिनेट में पेश करेंगे,सिर्फ कैबिनेट ही नहीं बल्कि वे इसे केंद्रीय सरकार के पास भी अपनी बात को रखेंगे.उन्होंने और यह भी कहा की हिल स्टेशन के वातावरण को ठीक रखना एक राज्य सरकार की जिम्मेदारी हैं,उन्होंने जो कुछ भी कहा हैं वह जल्द से जल्द लागू करने की पूरी कोशिश करेंगे.उनके आगे के बयान में उन्होंने कहा की सोमवार शिमला में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के टेस्ट ड्राइव के बाद, परिवहन क्षेत्र में बदलाव किये जायेंगे.
हिमाचल न्यूज़ की और भी जानकारी पाए https://www.youtube.com/c/LiveTimesTV
Read More..Himachal : कोरोना पॉजिटिव हुए ‘सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू’,पीएम मोदी से नहीं हो पायेगी मुलाकात
10 Responses