Himachal : कोरोना पॉजिटिव हुए ‘सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू’,पीएम मोदी से नहीं हो पायेगी मुलाकात

Himachal : हिमाचल के ‘सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू’ दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं,आपकी जानकारी के लिए बता दे की ‘सुक्खू’ नरेंद्र मोदी जी से दिल्ली में मुलाकात करने वाले थे. वैसे सूत्रों के अनुसार सीएम जी काफी दिनों से दिल्ली की यात्रा कर रहे हैं, फिहाल मिलने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया हैं.

सीएम के पिछले बयानों के अनुसार विधानसभा-सत्र, मंत्री मंडलो का गठन होना था, लेकिन अभी उन्होंने अपने आप को क्वारंटीन कर लिया है. जानकारी के अनुसार अभी कुछ दिन पहले ही ‘सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू’, ‘राहुल गाँधी’ जी के ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए थे. सिर्फ सीएम नहीं उनके साथ और भी कई विधायक शामिल थे टेस्ट के दौरान बाकि के विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा सकते हैं.
हिमाचल में 20 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक विधानसभा सत्र होना हैं, जिसमें सीएम ‘सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू’ शामिल होने वाले थे. लेकिन अब सीएम के बिना ही यह शीत सत्र के कार्यक्रम को पूरा किया जायेगा.22 दिसंबर को शीत सत्र के पहले दिन सुबह 11:00 बजे प्रोटेम ‘स्पीकर चंद्र कुमार‘ नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे।
हिमाचल न्यूज़ की और भी जानकारी पाए https://www.youtube.com/c/LiveTimesTV
Read More..Himachal News : सिरमौर से बरामद किया गया अवैध लकड़ियों से भरी पिकअप,वन-विभाग द्वारा करवाई हैं जारी
1 thought on “Himachal : कोरोना पॉजिटिव हुए ‘सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू’,पीएम मोदी से नहीं हो पायेगी मुलाकात”