Himachal News : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर से वन-विभाग द्वारा अवैध लकड़ियों से भरा पिकअप बरामद किया गया हैं. इसे जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर दोसड़का रेणुका जी के रस्ते पर रुणजा नामक गांव से बरामद किया गया हैं.वन-विभाग देर रात इस अवैध लकड़ियों को बरामद करने में लगी पड़ी थी.
–सिरमौर में पकड़ी गयी लकड़ियों से भरी पिकअप.
-ड्राइवर नहीं दिखा पाया दस्तावेज.
-वन-विभाग द्वारा होगी कारवाही.

सूत्रों के जानकारी के अनुसार रात करीब 9 बजे DFO नाहन सौरभ जाखड़,BO जमटा नयाब सिंह,वन कर्मी सुखचैन और अनुज कुमार सभी साथ में पेट्रोलिंग कर रहे थे,तभी सामने से एक पिकअप आयी जिसकी जांच किये जाने पर देखा गया की लकड़िया लोड हैं.जिसमें 79 नाग सिम्बल और जिगन के पाए गए.अभी ड्राइवर से पूछताछ जारी हैं लेकिन पता चला हैं की गाड़ी बडू साहिब से यमुनानगर की तरफ जा रही थी.
वैसे वन-विभाग द्वारा कारवाही के दौरान जब कुछ दस्तावेज ड्राइवर से मांगे गए तो वह दे नहीं पाया, इसका मतलब साफ़ हैं की वह इस गाड़ी को सबसे छिपा कर ले जाना चाहता था.अब आप सोच रहे होंगे की लकड़ी ले जाना कौन सा गैर-क़ानूनी हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे, शाम 5 बजे के बाद लकड़ियों की गाड़ी को ले जाना गैरकानूनी हैं.वन-विभाग द्वारा लकड़ी को जब्त कर लिया गया हैं, इसकी आगे की कारवाही भी जारी रहेगी जब तक की यह पता न लग जाये की यमुनानगर में यह लकड़िया क्यों बेचीं जा रही थी.
इस लिंक के प्रयोग से अच्छी खबरों की जानकारी पाए-https://www.bhaskar.com/
Read More..Himachal News : सुखविंदर सिंह सुक्खू का आया बयान, कहा जल्द ही होगा मंत्रिमंडल गठन तथा OPS बहाल

23 Responses