Himachal Politics: हिमाचल में शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी ने ऊना से दिखाई हरी झंडी

Himachal Politics: हिमाचल के लोगों के लिए एक और खुशखबरी है. यहां पर प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल दौरे पर आए हुए हैं और उन्होंने हिमाचल को वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में एक बड़ी सौगात दी है.
पीएम मोदी ने ऊना रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई है. इस ट्रेन का रूट अंदौरा से चंडीगढ़ होते हुए दिल्ली तक होगा.
जानकारी से पता चला है कि अंदौरा से लेकर दिल्ली तक जाने वाली ये चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस है.यह ट्रेन पहले की तुलना में उन्नत श्रेणी में बनाई गई है.
यह वजन में बहुत ही हल्की और तेज गति वाली ट्रेन है जो बहुत कम समय में व्यक्ति को गंतव्य तक पहुंचा देगी. इस ट्रेन के खास बात है कि यह 52 सेकंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है.

इलाके में वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत करने से यहां के लोगों को आसान और सुरक्षित यात्रा करने को मिलेगी. इस ट्रेन की शुरुआत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी की गई है. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी हो ऊना को एक आईआईटी की सौगात भी देने वाले हैं.
इसके बाद में पीएम मोदी ऊना में ही बल्क ड्रग पार्क की नींव भी रखेंगे. ऊना में मंत्री मोदी ने आईआईटी की आधारशिला 2017 में रखी थी जिसमे आज 530 से ज्यादा विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं.
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ऊना के हरौली में 1900 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनने वाले बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला भी रखेंगे.

एक बार फिर से यह फायदा होगा कि एपीआई आयात पर हमारी निर्भरता कम हो जाएगी. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि बल्क ड्रग पार्क से लगभग 10 हजार करोड़ निवेश को आकर्षित किया जाएगा और करीब 20 हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा. इसका निर्माण होने से इलाके में आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ जाएंगी.
इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल राज्य में लगभग 3125 किलोमीटर सड़कों के उन्नयन के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को भी शुरू करेंगे.
केंद्र सरकार ने इसके लिए 420 करोड़ रुपए के निवेश की मंजूरी भी दे दी है. इसके तहत राज्य के 15 सीमा और दूरदराज के ब्लॉक में 440 किलोमीटर सड़को का उन्नयन होगा.
1 thought on “Himachal Politics: हिमाचल में शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी ने ऊना से दिखाई हरी झंडी”