Himachal Pradesh : ‘पीएम गति शक्ति योजना’ के तहत,हिमाचल सरकार को मिला 42 करोड़ की इन्वेस्टमेंट

Himachal Pradesh : सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा की उनके राज्य हिमाचल प्रदेश को केंद्रीय सरकार के तरफ से पूंजी निवेश के लिए 42 करोड़ रूपये मिले हैं.आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह राशि ‘पीएम गति शक्ति योजना’ के अनुसार उन्हें विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए दिया गया हैं.बताया जा रहा हैं की जितनी भी राशि प्राप्त हुई हैं उसे औद्योगिक-गतिविधियो के कार्य को पूरा करने के लिए लगाया जायेगा.

मुख्य हाइलाइट्स-
-‘पीएम गति शक्ति योजना’ के अनुसार, हिमाचल सरकार को मिली 42 करोड़ की राशि.
-औद्योगिक गतिविधियो को किया जायेगा पूरा.
-सीएम सुक्खू बनवाना चाहते हैं ,आईटी पार्क जिसकी लागत कुल 35 करोड़ होगी.
रिपोर्ट के अनुसार राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से 4 प्रोजेक्ट के लिए 84 करोड़ की मांग की थी.लेकिन औद्योगिक हालातो के निरीक्षण के बाद वाणिज्य मंत्रालय Department for Promotion of Industry and Internal Trade (DPIIT) ने 42 करोड़ की सहमति दी हैं.अगर प्रोजेक्ट की बात करे तो सीएम सुक्खू ने कहा की उन्हें आईटी पार्क जोकि राख (नगरी) पालमपुर तहसील में पड़ती हैं.उन्होंने कहा इस प्रोजेक्ट को करने का सबसे बड़ा कारण यह हैं की वहाँ एयरपोर्ट की सुविधा तथा इस पार्क के लिए वातावरण भी एकदम सही हैं,प्रोजेक्ट की लगत लगभग 35 करोड़ के आसपास हैं.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/
Read More..Himachal New Year 2023 : नए साल के जशन के लिए तैयार है हिमाचल,पर्यटकों की उमरी भीड़