आपको बता दें केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच एवं संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इस देशव्यापी हड़ताल के चलते आज हजारों मजदूर हड़ताल पर जाएंगे और इसके चलते कई सेवाएं प्रभावित होने वाली हैं। जानकारी के लिए बता दें Himachal Pradesh में औद्योगिक, ट्रांसपोर्ट, निर्माण, आंगनबाड़ी, मनरेगा, मिड-डे मील, पनविद्युत परियोजनाओं, आउटसोर्स, NHPC, SJVNL, HPPCL, रेलवे निर्माण, होटल, IGMC, मेडिकल कालेज, अस्पताल, टूरिस्ट गाइड, टैक्सी चालक से लेकर शिमला पोर्टर व रेलवे पोर्टर आदि क्षेत्रों के हजारों मजदूर हड़ताल करेंगे।
Himachal Pradesh में मजदूर करेंगे प्रदर्शन
आपको बता दें इस दौरान Himachal Pradesh के जिला व ब्लॉक मुख्यालयों पर मजदूरों द्वारा जमकर प्रदर्शन किया जाएगा। सीटू के प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम के मुताबिक केंद्र सरकार पूरी तरह पूंजीपतियों का साथ दे रही है। उन्होंने बताया कि सरकार आम जनता से आर्थिक संसाधन छीनकर उन्हें अमीर लोगों के हवाले करने की तरफ बढ़ रही है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की आड़ में सरकार द्वारा मजदूर विरोधी लेबर कोड थोपे जा रहे हैं।
सरकार 12 घंटे की ड्यूटी, फिक्स टर्म, मल्टी टास्क रोजगार लागू करके और हड़ताल पर अघोषित प्रतिबंध लगाकर सामाजिक सुरक्षा को खत्म करने का काम कर रही है। लोगों के मुताबिक सरकार यह नीतियां लागू करके बंधुआ मजदूरी और गुलामी वाली थ्योरी लागू करने की तरफ कदम बढ़ा रही है। सरकार की इन नीतियों से पूंजीपतियों व उद्योगपतियों को लाभ मिलेगा और मजदूर वर्ग का शोषण होगा। ऐसे में मजदूर सरकार की इन नीतियों से खुश नहीं हैं और इसलिए देशव्यापी हड़ताल का आवाह्न किया गया है। भारत बंद के चलते प्रदेश में टैक्सी सेवाएं प्रभावित होंगी।