Himachal Trending News : ‘भरत खेड़ा’ बने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान सचिव

Himachal Trending News : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान सचिव के रूप में ‘भरत खेड़ा’ जी को चुना गया हैं.इन्हे सचिव के साथ-साथ सरकार ने सूचना,जन संपर्क,राज्य कर एवं आबकारी विभाग की जिम्मेदारी भी सौपी गयी हैं.प्रधान सचिव खेड़ा लोक निर्माण विभाग,गृह,विजलेंस,जीएडी,एसएडी,सैनिक कल्याण आदि के मामलों में सलाहकार विनियामक सुधार के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

मुख्य हाइलाइट्स –
‘भरत खेड़ा’ चुने गए सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान सचिव.
अतिरिक्त भार का दायित्व सचिव दिवेश कुमार को सौपा गया हैं.
सरकार ने वर्ष 1998 बैच के आईएएस अधिकारी एवं प्रधान सचिव दिवेश कुमार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। उनके पास इस समय शहरी विकास, टीसीपी, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन के साथ हाऊंसिंग का कार्यभार भी है। मुख्य सचिव की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/
1 thought on “Himachal Trending News : ‘भरत खेड़ा’ बने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान सचिव”