Himachal Winter Session : विधायक कुलदीप सिंह पठानिया होंगे विधानसभा के अगले स्पीकर,हंगामे के साथ शुरू हुआ सत्र

Himachal Winter Session : आज हिमाचल के धर्मशाला में ‘विधानसभा सत्र’ की शुरुवात की गयी,सत्र के पहले दिन ही जमकर हंगामा हुआ.बीजेपी के द्वारा खोले गए 600 संस्थानों को सुक्खू सरकार ने बंद करने का फैसला किया, जिसके बाद जयराम तथा कॉग्रेस सरकार में काफी नोक-झोक हंगामा देखने को मिला.इधर सुक्खू सरकार ने भी जयराम के सारे सवालों का जवाब दिया और अंत में सदन की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

मुख्य हाइलाइट्स –
-आज धर्मशाला में ‘विधानसभा सत्र’ का पहला दिन था.
-बीजेपी तथा कॉग्रेस सरकार में जमकर हुई नोकझोक.
-कुलदीप पठानिया विधानसभा के अगले स्पीकर होंगे.
आज विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर, पूर्व उपाध्यक्ष हंस राज और अन्य नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई.हिमाचल के चंबा जिले के भटियात से विधायक कुलदीप सिंह पठानिया विधानसभा के अगले स्पीकर होंगे.कुलदीप पठानिया 1985 में पहली बार कांग्रेस से विधायक बने थे और दूसरी बार 2003 में आजाद चुनाव जीता था. तीसरी बार 2007 और 2022 में चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/