मुंबई टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रनों से हरा दिया है। इस सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड ने 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। टीम इंडिया को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्यों मिला था। लेकिन टीम इंडिया सिर्फ 121 रन पर सिमट है इस मैच में एक पल ऐसा भी आया था जब टीम इंडिया इस मैच में जीत सकती है। ऋषभ पंत ने इस मुकाबले में उम्मीद जगाई थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और वह विवादित तरीके से आउट हो गए।
पंत के आउट होने पर हुआ विवाद
मुंबई टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतक लगाकर भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा था, लेकिन उन्हें तीसरे अंपायर द्वारा विवादास्पद निर्णय में बैट-पैड कैच आउट घोषित कर दिया गया था। दरअसल, एजाज पटेल ने अपनी गेंद को फुल और ऑन ऑफ फेंका था। इस दौरान ऋषभ पंत ने अपने पैरों का प्रयोग करते हुए डिफेंड करने की कोशिश की। इस गेंद में रफ्तार ना होने की वजह से यह अंदरूनी किनारे के करीब से गुजरी और हवा में उछल गई। इसे कीवी कीपर टॉम ब्लंडेल ने पकड़ लिया था। कीवी टीम ने कैच की जोरदार अपील की थी।
यहाँ पर ऑन फील्ड अंपायर ने इस अपील को नकार दिया। इसके बाद में कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम ने रिव्यू के लिए कॉल किया। इसके बाद में अल्ट्राएज ने पंत के बल्ले के पैड से टकराने पर स्पाइक दिखा दिया। इसके अलावा गेंद के बल्ले के पास पहुंचने पर एक और स्पाइक नजर आया था। वही थर्ड अंपयार ने इसके ऑन फिल्ड अंपयार का फैसला प्लाट दिया और कीवी टीम के पक्ष में फैसला किया।
अम्पायर के फैसले पर पलते रोहित शर्मा
इस मैच के खत्म होने के बाद में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ” अगर हम कुछ कहेंगे तो इसे सही तरह से नहीं लिया जाएगा। लेकिन ऑन फील्ड अंपायर के फैसले को बरकरार रखना चाहिए। ये निर्णय हमारे लिए काफी अहम साबित होने वाला है। वही रोहित शर्मा के इस स्टेटमेंट से साफ है कि रोहित शर्मा इस फैसले से खुश नहीं है।