Railway: पुष्कर मेले के यात्रियों को रेलवे ने दी बड़ी सौगात, 24 नवंबर से चलेंगी 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

Special Train Rj 2023 11 2851cd35ee454f06cea6cad5ef4d114b 16x9.jpg

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Firenib

हाइलाइट्स

पुष्कर मेले के यात्रियों को मिला तोहफा
24 नवंबर से संचालित होंगी स्पेशल ट्रेनें
यात्रीभार को देखते हुए रेलवे का बड़ा फैसला

जयपुर. राजस्थान के प्रसिद्ध पुष्कर पशु मेले में जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की तरफ से बड़ी खुशखबरी दी गई है. मेले में उमड़ रही भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने वहां के लिए 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को संचालित करने का निर्णय लिया गया है. 18 नवंबर से शुरू होकर 27 नवंबर तक चलने वाले पुष्कर मेले में देशभर के यात्री पहुंच रहे हैं. आम जनता को मेले तक पहुंचने में सुविधा हो सके इसको लेकर रेल प्रशासन 24 नवंबर से स्पेशल रेल सेवा का संचालन करने जा रहा है.

उत्तर- पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक यात्रीभार बढ़ने की संभावनाओं के चलते इस बार 4 ट्रेनों के 8 फेरे किए जाएंगे. गाड़ी संख्या 09653 अजमेर-पुष्कर 24 नवंबर को और गाड़ी संख्या 09655 अजमेर-पुष्कर भी 24 नवंबर को चलेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 09657 अजमेर-पुष्कर 23, 25, 26 और 27 नवंबर को संचालित की जाएगी. जबकि यह स्पेशल ट्रेन अजमेर- पुष्कर के बीच 24 नवंबर को 3 फेरे करेगी.

हिसार- तिरुपति वीकली सुपरफास्ट के बढ़े 8 फेरे
रेलवे ने सीकर से होकर जाने वाली हिसार- तिरुपति- हिसार ट्रेन के भी 8 फेरे बढ़ाने की घोषणा की है. इसके अलावा यह रेलगाड़ी अब 30 जनवरी तक चलेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य पीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09715/09716, हिसार- तिरुपति सुपरफास्ट ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार करते हुए अब हिसार से 9 दिसंबर से 27 जनवरी 2024 तक और तिरुपति से 12 दिसंबर से 30 जनवरी इसके 8 फेरे बढ़ा दिए गए हैं.

सुबह 7:50 बजे पहुंचेगी सीकर स्टेशन
यह ट्रेन शनिवार को शाम 6:40 पर सीकर पहुंचने के बाद सोमवार को सुबह 9 बजे तिरुपति स्टेशन पर पहुंच जाती है. जबकि वापसी में मंगलवार को शाम 4 बजे तिरुपति से रवाना होकर यह ट्रेन गुरुवार को सुबह 7:50 पर सीकर स्टेशन पहुंचती है. इस वीकली ट्रेन में सेकेंड क्लास एसी का किराया लगभग 3500- 3600 रुपये है. वहीं एसी 3 टियर का किराया 2500 से 2600 और स्लीपर क्लास का किराया तकरीबन 1000-1100 के आसपास है. इसके अलावा यह ट्रेन 2 और 5 दिसंबर को रद्द रहेगी.

Tags: Irctc, Jaipur news, Latest railway news, Rajasthan news

Source link

Firenib
Author: Firenib

EMPOWER INDEPENDENT JOURNALISM – JOIN US TODAY!

DEAR READER,
We’re committed to unbiased, in-depth journalism that uncovers truth and gives voice to the unheard. To sustain our mission, we need your help. Your contribution, no matter the size, fuels our research, reporting, and impact.
Stand with us in preserving independent journalism’s integrity and transparency. Support free press, diverse perspectives, and informed democracy.
Click [here] to join and be part of this vital endeavour.
Thank you for valuing independent journalism.

WARMLY

Chief Editor Firenib

2024 में भारत के प्रधान मंत्री कौन होंगे ?
  • नरेन्द्र दामोदर दास मोदी 47%, 98 votes
    98 votes 47%
    98 votes - 47% of all votes
  • राहुल गाँधी 27%, 56 votes
    56 votes 27%
    56 votes - 27% of all votes
  • नितीश कुमार 22%, 45 votes
    45 votes 22%
    45 votes - 22% of all votes
  • ममता बैनर्जी 4%, 9 votes
    9 votes 4%
    9 votes - 4% of all votes
Total Votes: 208
December 30, 2023 - January 31, 2024
Voting is closed