Firenib
सीमा कुमारी@नवभारत
Tulsi Vivah 2023: सनातन धर्म में तुलसी विवाह का बड़ा महत्व है। इस साल ‘तुलसी विवाह’ (Tulsi Vivah) 24 नवंबर शुक्रवार को मनाया जाएगा। ‘तुलसी विवाह’ हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाया जाता है। ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, तुलसी विवाह को पूरे दिन अबूझ मुहूर्त (Muhrat) होता है, इसलिए आप पूरे दिन शुभ कार्य कर सकते हैं और यह विवाह के लिए शुभ माना जाता है।
तुलसी विवाह का आयोजन शाम के समय में करते है। उस समय पूजा करते वक्त आप कुछ आसान ज्योतिष उपायों को करके अपने वैवाहिक या लव लाइफ में खुशहाली ला सकते है। आइए जानें तुलसी विवाह के दिन किए जाने वाले ज्योतिषीय उपायों के बारे में-
यह भी पढ़ें
ज्योतिषियों के अनुसार, जिन लोगों के विवाह में देरी हो रही है। शादी होने में कोई न कोई समस्या आ जाती है, वे लोग तुलसी विवाह के दिन शालिग्राम और तुलसी के विवाह का आयोजन करें। तुलसी माता को लाल चुनरी, चूड़ी, सिंदूर, बिंदी, लाल साड़ी जैसे सुहाग सामग्री अर्पित करें। पूजा के अगले दिन उन सामग्री को किसी सुहागन स्त्री को दान कर दें। इस उपाय को करने से विवाह के योग बनेंगे।
कहते है तुलसी विवाह के दिन आप तुलसी की पूजा करें और घी का दीपक जलाएं। पानी में तुलसी के पत्ते डालकर रखें। उस पानी को पूरे घर में छिड़क दें। ऐसा करने से घर की नकारात्मकता दूर होगी और घर में सुख समृद्धि बनी रहती है।
यदि आप अपने जीवन में अखंड सुख, सौभाग्य और संतान प्राप्ति की मनोकामना रखते हैं तो आप तुलसी विवाह वाले दिन शाम के समय में भगवान शालिग्राम के साथ तुलसी का विवाह कराएं और तुलसी की पूजा करें। शालिग्राम भगवान विष्णु के दूसरे स्वरूप हैं और तुलसी को लक्ष्मी के समान माना जाता है। इनकी कृपा से आपकी मनोकामनाएं अवश्य पूरी होंगी।
यदि आपका दांपत्य जीवन या लव लाइफ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टनर के साथ संबंध अच्छे नहीं हैं, प्रेम और आपसी समझ की कमी है तो ऐसे में आप तुलसी विवाह के दिन अपने पार्टनर के साथ तुलसी माता और शालिग्राम की विधि विधान से पूजा करें और तुलसी मंगलाष्टक का पाठ करें। इस उपाय से आपका रिश्ता और प्रेम संबंध मजबूत होंगे। आपके दांपत्य जीवन या लव लाइफ की समस्याएं दूर हो जाएंगी।