Himachal News: वीरवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला मंडी युवा कांग्रेस अध्यक्ष तरूण ठाकुर ने बताया कि आने वाले 10 से 13 जुलाई तक युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होना तय हुआ है
जिसका शिर्षक है “बेहतर भारत की बुनियाद”. मोदी सरकार की गलत व जनविरोधी नितियों के खिलाफ युवा कांग्रेस जन – जन तक घर – घर तक प्रचार करेंगे और जनता को जागरूक किया जाएगा.
जनविरोधी नितियों के खिलाफ युवा कांग्रेस जन – जन तक घर – घर तक प्रचार करेंगे
इसमें देश भर के युवा कार्यकर्ता शामिल होंगे जिनका बेहतर प्रदर्शन युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में रहा है. वर्तमान सरकार भारत की बुनियाद को कमज़ोर करने की कोशिश कर रही है और युवा कांग्रेस सम्पूर्ण भारत को बेहतर बनाने के लिए और संवैधानिक मुल्यों की रक्षा की बुनियाद का संकल्प लेकर आगे बढेगी तरूण ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी जी द्वारा कार्यक्रम की हिमाचल प्रदेश बीते मंगलवार को में फौर्मल लांचिंग की गई. इसमें देशभर के उन तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी,
बेरोजगारी, सांप्रदायिक और नफरत के माहौल के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद की जाएगी
जैसे बढ़ती महंगाई, लगातार बढ़ रही बेरोजगारी, सांप्रदायिक और नफरत के माहौल के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद की जाएगी. साथ ही इनके समाधान को लेकर कैसे बेहतर तरीके से कार्य किया जा सकता है उस पर विचार विमर्श किया जाएगा. इसमें विशेष रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मलिकार्जुन खड़गे , पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी , राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य राष्ट्रीय नेता युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे.
यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत बूथ स्तर पर युवा कांग्रेस जागरूकता अभियान चलाएगी
आने वाले 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए मोदी सरकार की गलत व जनविरोधी नितियों के खिलाफ यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत बूथ स्तर पर युवा कांग्रेस जागरूकता अभियान चलाएगी और युवा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया जाएगा.
see more..https://firenib.com/monthly-assessment-meeting-of-national-tuberculosis-eradication-program/