Navratri Bhog: नवरात्रि के 9 दिनों में माँ दुर्गा को अर्पित करे ये भोग, दूर होंगे सारे दुख- दर्द

Navratri Bhog: 26 सितम्बर 2022 से माँ दुर्गा का पावन पर्व नवरात्रि शुरू हो चुका हैं और इसका समापन 5 अक्टूम्बर को विजय दशमी के साथ में होगा. हिन्दू धर्म में कुछ अलग अलग मान्यता होती हैं. नवरात्रि के 9 दिनों में माँ दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती हैं और इन 9 दिनों में अलग अलग चीजों का भोग लगाया जाता हैं. भोग लगाने से माँ अपना आशीर्वाद भक्तों पर बनाए रखती हैं.
Navratri Bhog: माँ शैलपुत्री
नवरात्रि के पहले दिन माँ शैलपुत्री की पूजा की जाती हैं. इस दिन माँ को गाय के घी से बनी हुए चीजों का भोग लगाना चाहिए.
Navratri Bhog: माँ ब्रम्हाचारिणी
माँ ब्रम्हाचारिणी की पूजा नवरात्रि के दूसरे दिन की जाती हैं. इस दिन माँ को शक्कर और पंचामृत से बने हुए पकवानो का भोग लगाना चाहिए

Navratri Bhog: माँ चंद्रघंटा
नवरात्रि के तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा आराधना की जाती है. इस दिन माँ को मिठाई और खीर का भोग लगावे.
Navratri Bhog: माँ कूष्मांडा
नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है. इस दिन माता जी को भोग के रूप में मालपुए चढ़ाए जाते हैं. ऐसा करने से हमारी बुद्धि तेज होती है और अच्छे विचार मन में आते हैं.

Navratri Bhog: माँ स्कंदमाता
नवरात्रि पर्व का पांचवा दिन मां स्कंदमाता को अर्पित होता है. इस दिन मां को केले का भोग लगाना चाहिए. इससे सारे रोग दूर होते हैं.
Navratri Bhog: मां कात्यायनी
नवरात्रि का छठा दिन मां कात्यायनी को समर्पित होता है.इस दिन मां को प्रसन्न करने के लिए लौकी का हलवा और मीठा पान का भोग लगाना चाहिए. ऐसा करने से आपकी हर इच्छा पूरी होगी.

Navratri Bhog: माँ कालरात्रि
नवरात्रि के सातवें दिन माँ कालरात्रि की पूजा होती हैं. इस दिन माँ को गुड़ से बनी हुई चीजों का भोग लगाया जाना चाहिए.
Navratri Bhog: माँ महागौरी
नवरात्रि का आठवा दिन महागौरी को समर्पित हैं. इस दिन माँ को नारियल का भोग लगाया जाना चाहिए.
Navratri Bhog: मां सिद्धिदात्री
नवरात्रि के आखिरी दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा करनी चाहिए. इस दिन मां के स्वरूप को हलवा पूरी का भोग लगाना चाहिए. ऐसा करने से मां सिद्धिदात्री इन हरमनोकामना पूरी करती है.