Himachal News: जिला मंडी में बारिश और बाढ़ से नुकसान को लेकर हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने आज मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान उन्होंने कहा कि
मंडी में आपदा की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन के कर्मचारी दिन-रात ड्यूटी पर तेनात रहे.
जिला मंडी में 7 मौतें अभी तक हुई हैं
उन्होंने कहा कि जिला मंडी में 7 मौतें अभी तक हुई हैं, संजय कुंडू ने जानकारी देते हुए कहा कि 25 से ज्यादा बाहरी देशों के लोग हिमाचल प्रदेश में आए थे जिनको रेस्क्यू करने का कार्य पुलिस विभाग के द्वारा किया गया, हमारी सबसे पहली प्राथमिकता पर्यटकों को सुरक्षित निकालने की है अभी तक कई पर्यटकों को सुरक्षित घर भेज दिया गया है और अभी भी पर्यटकों को उनके घर भेजने का कार्य जारी है,
लोगों को रेस्क्यू करने का ऑपरेशन अभी चला हुआ है
इसके साथ उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा पुलिस विभाग को दिशा निर्देश दिए हैं कि 15 सितंबर तक इसी तरह से निरंतर रूप से ऑपरेशन चलाए रखें,इस दौरान एसपी मंडी सौम्या ने कहा कि जैसे ही पुलिस विभाग को मौसम का अलर्ट मिला वैसे ही पुलिस बल ने मनाली की तरफ जाने वाली सभी गाड़ियों को मंडी में ही रोक दिया और पर्यटकों को रहने की यही पर सलाह दी, संजय कुंडू ने कहा कि अगर पहले ही पुलिस विभाग अलर्ट पर न होता तो और इससे भी ज्यादा त्रासदी देखने को मिलती,
700 लोगों को खतरों वाली जगह से निकालकर सुरक्षित भेजा गया
इसके साथ उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग 24 घंटे प्रभावित क्षेत्रों में तैनात है हिमाचल प्रदेश में जितने भी नेशनल हाईवे प्रभावित हुए हैं वहां पर भी पुलिस के जवानों को 24 घंटे के लिए तैनात किया गया है,एसपी ने बताया कि 9 तारीख से लगातार पुलिस बल लोगों लोगों की सुरक्षा के लिए मदद कर रहा है जिसमें अभी तक 700 लोगों को खतरों वाली जगह से निकालकर सुरक्षित भेजा गया है32 लोगों का रेस्क्यू मंडी जिला में किया गया, 6 ब्रिज कॉलेप्स हुए।
see more ..Himachal News: आपदा कोष का क्यूआर कोड मुख्यमंत्री ने किया जारी