भारत में रॉयल एनफील्ड अपने पोर्टफोलियो में लगातार विस्तार कर रही है अब एक और नया मॉडल इसमें शामिल होने जा रहा है। जो यूथ को टारगेट करते हुए कंपनी नई 650CC इंजन वाली बाइक लांच करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। एक लम्बे इन्तजार के बाद रॉयल एनफील्ड की मोस्ट अवेटेड मोटरसाइकिल Bear 650 को लांच किया जा रहा है और इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया के ऊपर तेजी के साथ में वायरल हो रही है। इस बार भी रॉयल एनफील्ड ने अपनी बाइक्स के डिजाइन पर पूरे फोकस किया है। ऐसे में आइए जान लेते है Royal Enfield Bear 650 के बारे में जान लेते है।
Royal Enfield Bear 650 में क्या होगा खास
नई मोटरसाइकिल, कंपनी की इंटरसेप्टर 650 के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। लेकिन यह अपने डिजाइन और स्टाइलिंग के मामले में इंटरसेप्टर की तुलना में कहीं ज्यादा आकर्षित लगती है। इसमें नए पेंट और ग्राफिक्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा बाइक के टायर्स के साथ एग्जॉस्ट सिस्टम भी बेहद स्टाइलिश है। इसके अलावा बाइक के साइड पैनल पर स्क्रैम्बलर स्टाइल वाली सीट और नंबर बोर्ड एक अच्छा फ्लेवर एड करते हैं। इस बाइक में पूरी तरह से LED HD लाइट है। अब बाइक में व्हील साइज अलग हैं।
Royal Enfield Bear 650: इंजन
इस नई बाइक में 650cc का पैरेलेल-ट्विन पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 47bhp और 57 nm का टॉर्क जनरेट करता है यह इंटरसेप्टर 650 से लगभग 5Nm एनएम ज्यादा है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस बाइक में एक दम नया एग्जॉस्ट सिस्टम भी मिलता है, लेकिन इस बार वजन थोड़ा कम है। इसका फर्क सिटी राइड में आपको महसूस होगा। बियर 650 पर फाइनल गियरिंग थोड़ी लंबी है जिसे थोड़ा छोटा की भी जा सकता है। बाइक में लगा ये इंजन पहले ही कामयाब है, लेकिन नए मॉडल के लिए इसे फिर से Tune किया गया है। इस बाइक को सिटी और हाईवे के लिए डिजाइन किया गया है।
EICMA 2024 में Royal Enfield Bear 650 को 5 नवंबर के दिन लॉन्च किया जाएगा और उसी समय इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया जाएगा । भारत में इसे कब तक लाया जाएगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। इस बाइक के साथ 30 से अधिक एक्सेसरीज ऑप्शन भी मिलेगा जिन्हें ग्राहक जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है।