बॉलीवुड के चर्चित कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल ने 16 जुलाई को अपनी बेबी गर्ल का इस दुनिया में वेलकम किया था। वही 20 जुलाई 2024 को कपल ने सोशल मीडिया के बच्ची की फोटो शेयर कर फैन्स को गुड न्यूज़ दी थी। अब कपल ने अपनी प्रिंसेज का नाम रिवेल किया है।ऋचा चड्ढा और अली फजल ने बड़े ही गर्व से अपनी बेटी का नाम ‘जुनेरा इदा फजल’ रखा है। एक इंटरव्यू में कपल ने पेरेंट्स बनने के बाद में लाइफ में चेंजेज को लेकर के चर्चा की है।
कैसे बदली अली फजल की जिंदगी?
अली फजल ने बताया कि कैसे बच्चे के आने के बाद लाइफ का खालीपन भर जाता है, जिसका आपको कभी अहसास भी नहीं होता। अली फजल ने कहा, ‘अब मेरे लिए काम पर फोकस करना बेहद मुश्किल हो गया है। जब मैं घर से बाहर जाता हूं तो मुझे हमेशा इस बात की टेंशन रहती है कि मेरी बेटी क्या कर रही होगी? क्योंकि मैं हर टाइम उसे ही देखना चाहता हूं। मैं सारा टाइम अपनी बेटी जुनेरा के पास ही रहना चाहता हूं और उसे अपने पास रखना चाहता हूं।’
ऋचा चड्ढा ने शेयर किया एक्सपीरियंस
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने पेरेंटिंग को लेकर अपने अनुभव शेयर किए हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने पेरेंटिंग के बारे में जरूरत से ज्यादा पढ़ना बंद कर दिया है, क्योंकि ऐसा करने से जानकारी को लेकर कन्फ्यूजन हो सकती है। इसके साथ ही इससे उनके नेचुरल स्कीन पर असर दिखा है। उन्होंने आगे बताया कि कैसे बेबी की डिलीवरी के बाद नर्सों ने उन्हें पेरेंटिंग की कई बुनियादी बातें बताईं, जो उनके काम आई। वहीं, अब जब कपल ने अपनी बेटी का नाम रिवील किया है तो उस खूबसूरत नाम का क्या मतलब है वो भी जान लेते हैं।
क्या है जुनेरा का मतलब
आपको बता दें, ‘जुनेरा इदा फजल’ एक उर्दू नाम है जुनेरा का मतलब होता है जन्नत का फूल। कपल ने बेहद सोच समझकर अपनी बेटी का नाम रखा है और बेटी का यह नाम उनके माता पिता की लाइफ में खुशभु भर रहा है। अभी तक कपल ने अपनी बेटी का फेस रिवील नहीं किया है, फैन्स फैंस बस यही चाहते हैं कि गुड्डू पंडित और भोली पंजाबन की बेटी का फेस भी रिवील हो जाए।