RPSC Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कुछ पदों पर सरकारी भर्ती निकाली है. राजस्थान लोक सेवा आयोग में सहायक अभियंता कार्यकारी अधिकारी ग्रेड IV और राजस्व अधिकारी ग्रेड II के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 29 अगस्त 2022 से लेकर 27 सितंबर 2022 तक रखी गई है. योग्य उम्मीदवार इस तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरपीएससी ने कुल 118 पदों पर भर्ती प्रक्रिया निकाली है. जिनमें से सहायक अभियंता सिविल के लिए 41 पद कार्यकारी अधिकारी ग्रेड IV के लिए 63 पद और राजस्व अधिकारी ग्रेड II के लिए 14 पदों पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवार सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, एक्सपीरियंस, चयन मानदंड और बाकी डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता :-
सहायक अभियंता सिविल : भारत में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से सिविल या सरकार द्वारा उसके समकक्ष घोषित कोई भी योग्यता प्राप्त होनी चाहिए.
कार्यकारी अधिकारी ग्रेड IV : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास होनी चाहिए.
राजस्व अधिकारी ग्रेड II : भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन पास होनी चाहिए.
इन पदों पर अधिक से क्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
आयु सीमा :- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल रखी गई है.
ऐसे करें आवेदन :-
योग्य उम्मीदवार 29 अगस्त 2022 से लेकर 27 सितंबर 2022 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए ऑफिशल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in है.
आवेदन शुल्क :-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य कैटेगरी और क्रीमीलेयर कैटेगरी के अन्य पिछड़ा वर्ग या अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के लिए ₹350 का भुगतान करना होगा.
राजस्थान राज्य के ओबीसी और बीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को ₹250 और एससी, एसटी के अलावा दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को ₹150 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा.
यदि कोई आवेदन करता अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में कोई भी संशोधन करना चाहता है तो वह आवेदन तिथि के दौरान और आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि के बाद 10 दिन के अंदर ₹500 आवेदन शुल्क देकर ऑनलाइन संशोधन करवा सकते हैं. इसके बाद संशोधन करवाना संभव नहीं हो पाएगा.
One Response
Carlen Kortehisto