RRB Recruitment 2023 : रेलवे ने निकाली हैं 2 लाख से भी ज्यादा वेकन्सी,आवेदन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे

RRB Recruitment 2023 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए साल के अंतिम समय में रेलवे विभाग ने 2 लाख से ज्यादा वेकन्सी निकला हैं.अगर हम गवर्नमेंट सेक्टर की बात करे तो रेलवे विभाग काफी बड़ा हैं, इसलिए रेलवे में ज्यादा मात्रा में भर्ती भी ली जाती हैं. ग्रुप ए, बी, सी, डी पोस्ट में लगभग 2 लाख 25 हजार से भी ज्यादा वेकन्सी रेलवे द्वारा निकाली गयी है.वेकन्सी जैसे NTPC, ASM, ALP, Safety Staff, TC,Apprentice,JE,आदि शामिल हैं.

रेलवे रिक्रूटमेंट विवरण | रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड |
पोस्ट की संख्या | ग्रुप A, B, C तथा D पोस्ट |
वेकन्सी की संख्या | 2.25 लाख |
एप्लीकेशन मोड | ऑनलाइन तथा ऑफलाइन |
जॉब का स्थान | इंडिया |
ऑफिसियल वेबसाइट | indianrailways.gov.in |
रेलवे के किसी भी पदों में जाने के लिए शैक्षिक योग्यता 10 वीं, 12 वीं, ग्रेजुएशन,पोस्ट ग्रेजुएशन,डिप्लोमा तथा आईटीआई आदि की आवश्यकता हैं. वेकन्सी में सभी तरह के पोस्ट शामिल हैं, जैसे गज़ट तथा नॉन-गज़ट अफसर. आप इन सारी पोस्ट की जानकारी के लिए रेलवे के ऑफिसियल वेबसाइट को देख सकते हैं तथा फॉर्म आदि को भर सकते हैं.
फॉर्म पर आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करे- indianrailways.gov.in
Read More..CDS Recruitment 2023: UPSC पब्लिक सर्विस कमिशन के तरफ निकलने वाली 300 से भी अधिक वेकन्सी