हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और कृति सैनन की फिल्म Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। आपको बता दें ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की कमाई को यह मुकाम हासिल करने में 2 हफ्ते का समय लगा। आपको बता दें बॉक्स ऑफिस पर कृति और शाहिद की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।
फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पिछले 10 दिनों में 58 करोड़ का कलेक्शन किया है। अगर बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो 10वें दिन Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya ने करीब 8 करोड़ कमाए और रिलीज़ के दूसरे हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। फिल्म ने यह साबित कर दिखाया कि क्रिटिक्स का चाहे कुछ भी कहना हो आखिर में फैसला जनता ही करती है। आपको बता दें यह डायरेक्टर अमित जोशी और आराधना शाह की डेब्यू फिल्म है।
शाहिद और कृति के नाम हुए ये रिकॉर्ड
आपकी जानकारी के लिए बता दें शाहिद कपूर की पद्मावत, कबीर सिंह और आर राजकुमार के बाद 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली यह चौथी फिल्म है। जबकि आदिपुरुष, हाउसफुल 4, लुका छिपी और दिलवाले के बाद कृति सैनन की यह पांचवीं फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली है। साल 2024 में रिलीज़ हुई फिल्मों में से यह चौथी फिल्म है जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा छुआ है।
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई
बात करें Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya की घरेलू कमाई की की, तो अपनी रिलीज के दिन शाहिद और कृति की इस फिल्म ने 6 करोड़ 7 लाख रुपये की कमाई के साथ धीमी शुरुआत की। वहीं दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 9 करोड़ 65 लाख रुपये रहा, जबकि तीसरे दिन फिल्म ने 10 करोड़ 75 लाख रुपये कमाए। आपको बता दें पहला हफ्ता खत्म होने तक फिल्म का कलेक्शन 44 करोड़ 35 लाख रुपये पंहुच गया था। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 58 करोड़ की कमाई कर ली।