
मंडी में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन मंडी द्वारा दिव्यांगों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि स्वणकार प्रदीप कुमार व समापन के अवसर पर प्रगतिका साथी फाउंडेशन ने किया। इस मौके पर दिव्य कल्याण संघ की जिला अध्यक्ष हेमलता भी मौजूद रही। इस प्रतियोगिता में जिला मंडी व कुल्लू के दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया एसोसिएशन के महासचिव सोहन सिंह ने जानकारी देते बताया कि एसोसिएशन द्वारा ऐसी प्रतियोगिताएं समय-समय पर दिव्यांगों के लिए करवाई जाती है उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा ।बता दें इस प्रतियोगिता में जैबलिन थ्रो शॉट पुट बैडमिंटन 100 मीटर दौड बच्चों से करवाई गई इस प्रतियोगिता में मंडी व कुल्लू के 50-60 दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया और सभी खेलों में बेहतर प्रदर्शन किया।
