T20 World Cup : भारतीय टीम ने अपना पहला T20 वर्ल्ड कप का मुकाबला पाकिस्तान को हराकर शानदार शुरुआत की है. भारत ने 23 अक्टूबर को खेले गए मैच अपनी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया. इस दौरान सभी भारतीय खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे. अगर भारतीय टीम इसी तरह प्रदर्शन करती रही तो जल्द ही वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल जल्दी ही आउट हो गए थे. लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मैच को संभाल लिया और भारत को जीत की तरफ आगे बढ़ाया. भारतीय टीम विराट कोहली की शानदार पारी के कारण ही यह मुकाबला जीत पाई है. लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अभी तीन टीमों को और हराना बाकी है.
T20 World Cup : भारत की राह हुई आसान
टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को ग्रुप बी में शामिल किया गया है. भारत के साथ इस ग्रुप में पाकिस्तान, बांग्लादेश, जिंबाब्वे, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड शामिल है. बांग्लादेश की टीम सबसे पहले स्थान पर मौजूद है.
इसके बाद भारत पाकिस्तान को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी है. लेकिन साउथ अफ्रीका और जिंबाब्वे के बीच होने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है और दोनों टीमों को एक-एक अंक ही दिया गया है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए साउथ अफ्रीका और जिंबाब्वे को अच्छी रन रेट से मुकाबले जीतने होंगे. इसका फायदा भारतीय टीम को मिलेगा.
T20 World Cup : इन तीन टीमों को हराना होगा
भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर दो अंक अर्जित कर लिए हैं और ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी है. लेकिन भारत को सेमीफाइनल में जाने के लिए इसी तरह बाकी बची 3 टीमों नीदरलैंड, बांग्लादेश और जिंबाब्वे को भी हराना होगा. इस तरह 8 अंक प्राप्त करने के बाद भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. लेकिन 31 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम जीत हासिल करना चाहेगी.
T20 World Cup : इस बार टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार
भारतीय टीम ने साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आखरी बार T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी. इस बात को 15 साल बीत चुके हैं. लेकिन इस साल भारत T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने की प्रबल दावेदार है. साल 2007 के बाद से ही भारत ने यह ट्रॉफी नहीं जीती है. इस बार रोहित शर्मा एंड कंपनी T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने घर जरूर लेकर आना चाहेगी.
4 Responses