Team India: ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ते हुए टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, पाकिस्तान ने भारत की इस तरह से की मदद

Team India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ जीतने के बाद में भारत की टीम ने इंटरनेशनल रैंकिंग में काफ़ी लम्बी छलांग लगाई हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ को जीतने के बाद में भारत ने इंग्लैंड को भी पछाड़ दिया हैं. इस मुकाबले के बाद से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 पॉइंट से पीछे छोड़ दिया है. सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद टीम ने लगातार दोनों मैचों में जीत दर्ज की हैं. इस आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की साझेदारी ने शानदार अर्धशतकीय पारी पूरी की.
Team India: नम्बर वन पर पहुंची टीम इंडिया
आपको बता दे, भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच 6 विकट से जीता हैं. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 187 रनों का पीछा करते हुए जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही टीम ने इंग्लैंड को पछाड़ते हुए T20 इंटरनेशनल में नंबर वन का स्थान हासिल कर लिया है.

भारत की टीम ने 7 पॉइंट से बढ़त बनाते हुए यह पोजीशन हासिल हासिल की है. मौजूदा समय में टीम इंडिया के पास 268 पॉइंट्स है और वहीं इंग्लैंड फिलहाल 261पॉइंट्स के साथ भारत के बाद दूसरे स्थान पर है.
Team India: पाकिस्तान की जीत से मिली मदद
आपको बता दे, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही T20 सीरीज में चौथा मैच पाकिस्तान ने जीता था. पाकिस्तान की इस जीत के साथ इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा और टीम इंडिया को नंबर वन में पहुंचने में काफी मदद मिली.
Team India: नंबर चार पर शामिल पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम T20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर चार पर मौजूद है. आपको बता दे साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के पास 258 पॉइंट्स मौजूद है. पाकिस्तान की टीम अपने बचे हुए मैच जीतकर अफ्रीका को आसानी से पीछे छोड़ सकती है.

Team India: ऑस्ट्रेलिया पहुंची बॉटम में
T20 इंटरनेशनल चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज हारने के बाद नंबर 6 पर खिसक गई है. ऑस्ट्रेलिया टीम 250 पॉइंट्स के साथ नंबर 6 पर है. वहीं इसके ऊपर नंबर 5 पर न्यूजीलैंड ने 252 पॉइंटस के साथ में कब्जा जमा लिया है.