UPSSSC Recruitment : यूपी में वन रक्षक के पदों के लिए निकली बंफर भर्ती, इस तरह से करे अप्लाई

UPSSSC Recruitment: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन रक्षकों के पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 701 उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा.
इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवार आवेदन शुरू होने पर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. ये ऑनलाइन आवेदन 17 अक्टूबर स्व शुरू होकर 6 नवंबर तक चलेंगे. यूपीएसएसएससी ने इस भर्ती प्रक्रिया में वन रक्षकों के 701 पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

आयु सीमा और योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2022 तक कम से कम 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी जरूरी है. उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जूलॉजी विषयों में साइंस से ग्रेजुएट होना जरूरी है.
आयोग के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस प्रक्रिया के माध्यम से वन एवं वन्य जीव विभाग में वन दरोगा के 701 खाली पदों की पूर्ति की जाएगी. जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 288 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 160 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 20 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 163 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 70 पद शामिल किए गए हैं.
UPSSSC Recruitment : कैसे करे अप्लाई
इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार upssc.gov.in की वेबसाइट पर जाएं वनरक्षक पद के लिए आवेदन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें. आवेदन पत्र पर क्लिक करें और दी गई जानकारी को अपलोड करें. फीस का भुगतान करें और सबमिट करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखें.

यूपी में वन दरोगा पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को प्रिलिमनरी एलीजिबिलिटी टेस्ट (PET) 2021 में प्राप्त नंबरों के आधार पर शॉर्टलिस्ट करके छांटा जाएगा. यानी प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2021 में उपस्थित अभ्यर्थी ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. वन दरोगा मुख्य परीक्षा की तारीख और समय के बारे में आयोग की वेबसाइट पर आपको कुछ ही दिनों में सूचित कर दिया जाएगा.