Firenib
Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए रेस्कयू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है. केंद्र सरकार ने कहा है कि चुनौतियों को देखते हुए फंसे हुए 41 मजदूरों के बचाव कार्य में 15 दिन तक का समय लग सकता है. वहीं रेस्क्यू में लगी एजेंसियां का कहना है कि अगले 40 घंटे काफी अहम हैं. एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब रेस्क्यू टीम बड़ी मात्रा में ठोस भोजन और पानी भेजने के लिए 57 मीटर लंबा, 6 इंच चौड़ा पाइप डालने में कामयाब रही. इसके बाद मजदूरों को अब गर्म भोजन परोसा जा रहा है.
घटनास्थल पर भेजे गए डॉक्टरों ने फंसे हुए श्रमिकों को योग करने, टहलने और एक-दूसरे से बात करने की सलाह दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बचाव प्रयासों का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से भी बात की है. बता दें कि दिवाली (12 नवंबर) की सुबह सिल्कयारा में प्रवेश द्वार से 160 मीटर की दूरी पर सुरंग एक हिस्से के ढह जाने के बाद इसमें 41 मजदूर फंस गए थे.
